IndusInd bank samman credit card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2024

Spread the love

भारत में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक द्वारा एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है। IndusInd bank samman credit card Launched इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप खर्च करने पर 1% तक का कैशबैक मुफ्त पा सकते हैं। साथी आपको यूपीआई के माध्यम से लिंक करके भुगतान करने का भी सेवा प्रदान किया जाता है। इंडसइंड बैंक सम्मान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करने पर भी आप आकर्षक छूट का आनंद ले सकते हैं।

यदि आप भी Indusind bank क्रेडिट कार्ड लेने का विचार कर रहे थे तो यह आपके लिए काफी सुनहरा मौका है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको IndusInd bank samman credit card Launched से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

IndusInd bank samman credit card Launched - जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2024

IndusInd bank samman credit card Launched

इंडसइंड बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए एक नया IndusInd bank samman credit card Launched किया गया है जो अनेकों प्रकार के आकर्षक लाभों से भरा हुआ है। IndusInd bank samman credit card Launched विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए जारी किया गया है। IndusInd bank samman credit card यूपीआई के माध्यम से स्कैन और भुगतान सेवा का लाभ भी उठा सकते है।

IndusInd bank samman credit card Launched के माध्यम से डोमेस्टिक और इंटरनेशन दोनो जगहों पर लाभ उठाना चाहते है तो उनके लिए यह आकर्षक क्रेडिट कार्ड जारी किया जा रहा है। जिसके माध्यम से कई प्रकार के लाभ उठा सकते है जो अग्रलिखित है।

यह भी पढ़े – Indusind bank solitiar credit card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की प्रक्रिया 2023।

यह भी पढ़े – Axis Bank Privilege Credit Card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2023

यह भी पढ़े – Yes Bank Marquee Credit Card Launched – जानिए Benefits, Charges और Online Apply करने का सबसे आसान तरीका।

यह भी पढ़े – Bajaj finserv Launch India’s first Credit Pass service – बजाज फिनसर्व लाया पहला क्रेडिट पास सेवा जानिए संपूर्ण जानकारी 2024

IndusInd bank samman credit card benefits in hindi

IndusInd bank samman credit card के साथ प्रत्येक खर्च पर आप 1% का कैशबैक लाभ उठा सकते है। जो 200 रूपए प्रति खर्च होता है।

IndusInd bank samman credit card के द्वारा आप UPI भुगतान भी आसानी से कर सकते है। आपको इस क्रेडिट कार्ड को किसी भी UPI App में लिंक करने की आवश्यकता होती है।

IndusInd bank samman credit card के माध्यम से आनलाइन मूवी टिकट खरीदने पर प्रति 6माह के भीतर 200 रूपए का छूट भी प्राप्त कर सकते है।

IndusInd bank samman credit card के द्वारा रेलवे मे किसी भी तरह का भुगतान 5000 रूपए तक करने पर आपको 1% तक का छूट आसानी से प्राप्त कर सकते है।

IndusInd bank samman credit card के मध्यम से नगद की निकासी करने पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

IndusInd bank samman credit card के द्वारा ईंधन की खरीदारी करने पर 3000 रूपए तक छूट का आनंद ले सकते है।

IndusInd bank samman credit card Eligibility in hindi

IndusInd bank samman credit card के लिए पात्रता के लिए प्राथमिक कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

IndusInd bank samman credit card आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक है। जिसकी वार्षिक आय 6,00,000 रूपए होना चाहिए तथा उसके पास बताए सभी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।

IndusInd bank samman credit card Launched

IndusInd bank samman credit card Required Documents in hindi

IndusInd bank samman credit card आवेदन करने से पूर्व आवेदक को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है तो उसके बाद अग्रलिखित बताए गए सम्पूर्ण दस्तावेज मौजूद हो –

•Pan card or form60
•Latest payslip or it return copy for income proof
•Residential proof (Any one)
Passport
Driving licence
Rasan card
Electricity bill
Landline telephone bill

IndusInd bank samman credit card apply online in hindi

IndusInd bank samman credit card Launched के बाद आवेदन आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कर सकते है। अन्यथा किसी प्रकार की समस्या होने पर इस वीडियो को देख सकते है जिसमे सम्पूर्ण प्रक्रिया लाइव बताया गया है। IndusInd bank samman credit card आवेदन की प्रकिया इस प्रकार है –

Step 1. सबसे पहले आपको IndusInd bank के आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपको IndusInd bank samman credit card के विकल्प में से किसी भी एक पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक कर देना है।

Step 3. उसके बाद आपको अपना बेसिक जानकारी भरकर नेक्स्ट कर देना है। जैसे आपका नाम, पैन कार्ड संख्या, ईमेल और पता इत्यादि।

Step 4. अब इस पेज पर यदि आप इस कार्ड के लिए योग्य है तो दिखाया जाएगा अन्यथा not eligible दिखाया जाएगा।

Step 5. Next करने के बाद आपको बैंक द्वारा मांगी जाने वाली सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।

Step 6. उसके पश्चात IndusInd bank samman credit card के जारी करने के लिए kyc प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद डाक के मध्यम से क्रेडिट कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

IndusInd bank credit card charges in hindi

IndusInd bank samman credit card Launched विशेष रूप से सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है। जिस कारण इसके वार्षिक या मासिक शुल्क से संबंधित कोई जानकारी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा साझा नहीं किया गया है। क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया करने के दौरान आपको इससे संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी अन्यथा आप बैंक शाखा में संपर्क करके शुल्क से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Indusind bank eSvarna Corporate Credit Card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *