IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card : IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड ले बिना Income Proof सबसे आसान तरीका 2023

Spread the love

IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card – एक सही क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने वित्त का प्रबंधन इंस्टेंट और झंझट मुक्त बना सकते है। IndusInd Bank आपकी बचत और निर्बाध भुगतान अनुभव को अधिकतम करने में मदद करने के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है। क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत श्रृंखला में से आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुन सकते है जो आपकी जीवन शैली की आवश्यकताओं के लिए सबसे उपयुक्त हो।


IndusInd Bank के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करके अपने विशेष सदस्यता और भोजन, यात्रा, ऑनलाइन खुदरा, मनोरंजन और बहुत कुछ पर छूट का आनंद लें सकते है। इसके अतिरिक्त आपकी रिवार्ड पॉइंट्स की समय सीमा समाप्त नहीं होती है,

इसलिए उन्हें अपनी इच्छानुसार रिडीम कर सकते है या अपने क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए उन्हें नकद में परिवर्तित भी कर सकते है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है कैसे आप IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card

IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card

IndusInd Bank द्वारा अनेकों प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है जैसे लीजेंड क्रेडिट कार्ड, प्लेटिनम वीज़ा क्रेडिट कार्ड, प्लेटिनम ऑरा एज वीज़ा क्रेडिट कार्ड, क्लब विस्तारा एक्सप्लोरर क्रेडिट कार्ड और ईज़ीडायनर क्रेडिट कार्ड इत्यादि जो श्रेणी में सबसे अधिक लाभ प्रदान करते हैं। इन सभी को लेने का डिजिटल आवेदन प्रक्रिया है।

आप तत्काल क्रेडिट कार्ड अनुभाग पर जाकर अपनी पसंद के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। क्रेडिट कार्ड पात्रता मानदंड, क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों, क्रेडिट कार्ड ईएमआई की ब्याज दर, और अन्य से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी आसानी से देख सकते है। लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इन्ही में से एक Lifetime Free Credit Card के बारे में बताने वाले है। जिसका नाम Aura Edge Credit Card है। आवेदन की प्रक्रिया अग्रलिखित है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card के फायदे।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card contactless सुविधा के साथ आपको हर दिन तेज, सुविधाजनक और सुरक्षित खरीदारी करने में सक्षम बनाता है। अपने क्रेडिट कार्ड को मर्चेंट स्थानों पर वेव करना होगा जहां संपर्क रहित भुगतान स्वीकार किया जाता है।

उच्च उपलब्धि प्राप्त करने वालों के लिए, इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जो यात्रा, भोजन, जीवन शैली इत्यादि जगहों में किसी प्रकार का भुगतान करने पर आकर्षक लाभ प्रदान करता है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card के साथ आप Amazon, Flipkart, Big Bazaar, Zee5, Apollo Pharmacy, Uber, Ola और अन्य जैसे कई ब्रांडों के विभिन्न डिस्काउंट वाउचर का आनंद ले सकते हैं

भारत भर के सभी पेट्रोल पंपों पर 1%* की छूट के साथ फ्यूल सरचार्ज का आनंद लें सकते है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card आपके खर्चों को मैनेज करके बचत करने में आपकी मदद करता है। आप किसी भी जगह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्रत्येक खरीदारी के साथ बचत अंक अर्जित करते हैं। एकत्रित प्वॉइंट्स को आप राशि के रूप में रिडीम कर सकते है।

भारत में 10 लाख से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स और दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक आउटलेट्स पर खरीदारी कर सकते है जो कार्ड से भुगतान स्वीकार करते हैं।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card से मूवी टिकट बुक, अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान, ऑनलाइन खरीदारी, अपने यात्रा टिकट बुक, और भी बहुत कुछ कर सकते है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज।

आधार कार्ड
पैन कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
स्मार्टफोन
ईमेल आईडी
अतिरिक्त मोबाइल नंबर
इंटरनेट की सुविधा
पैन (हस्ताक्षर के लिए)
सदा कागज (हस्ताक्षर के लिए)

IndusInd Bank Aura Edge Credit के लिए योग्यता।

आवेदक के पास सभी आवश्यक वैद्य दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।


आवेदक यदि नौकरी पेशा व्यक्ति है तो उसकी मासिक आय न्यूनतम 20,000 रूपए से अधिक होना चाहिए।
याद आवेदक व्यापारी है तो उसके द्वारा ITR yani इनकम टैक्स रिटर्न फाइल होना अनिवार्य है। बैंक अधिकारियों को पिछले 6 महीने के ITR file दिखाना पड़ता है।


यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तब आपको IndusInd Bank Aura Edge Credit बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। अन्यथा आपको क्रेडिट कार्ड जारी करने में मुश्किल आती है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card Fees

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card के लिए आपको एक बार 500 रूपए की राशि ज्वाइनिंग के तौर पर देना होगा। इसके अतिरिक्त वार्षिक शुल्क के लिए आपको किसी प्रकार को राशि नही देनी होगी।
इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपने बैंक में पैसे भेजने के लिए आपको बैंक के नियमो और राशि के अनुपात से इसका शुल्क देना पड़ता है।

IndusInd Bank Aura Edge Credit Card कैसे अप्लाई करे।

सबसे पहले आपको बैंक की अधिकारिक वेबसाइट (Click Here) पर जाना होगा। उसके बाद आपको मेनू के अंतर्गत, क्रेडिट कार्ड चुन लेना है।

IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card

अब आपके सामने अनेक प्रकार के क्रेडिट कार्ड दिखाई देंगे आपको IndusInd Bank Aura Edge Credit Card विकल्प पर क्लिक कर देना है।

अब क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का एक पेज खुलेगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर, पैन, ईमेल आईडी और वर्तमान पिनकोड जैसे बुनियादी विवरण भरने होंगे।

नियम और शर्तों से सहमत और घोषणा को स्वीकार करके ‘वेरिफाई मोबाइल नंबर’ पर क्लिक कर देना है। मोबाइल नंबर के सत्यापन करने के बाद सर्वोत्तम ऑफ़र सूची प्रदर्शित की जाएगी।

आपको ‘प्लैटिनम ऑरा एज क्रेडिट कार्ड’ चुन लेना हैं। कार्ड के सामने ‘चेक योर एलिजिबिलिटी’ विकल्प पर क्लिक कर देना है।

आपके सामने एक पॉप संदेश निकल कर आएगा की क्या आपने पिछले छह महीनों में इस कार्ड के लिए आवेदन किया है? हमारा सुझाव है कि छह महीने के प्रकट होने से पहले आप दोबारा आवेदन न करें।

अब आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए जारी रखना चाहते हैं, तो आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा और उसे जमा करना होगा।

सभी जानकारी को सफलतापूर्वक भरकर सबमिट करने के पश्चात आपके सामने वीडियो KYC करने का विकल्प मिले।
आपको लिंक पर क्लिक करके अपने KYC को सफलतापूर्वक कर लेना है।

IndusInd Bank के अधिकारियों द्वारा आपका डिटेल्स सत्यापन हो जाने के पश्चात आपका IndusInd Bank Aura Edge Credit जारी करके डाक के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा।

Video KYC के दौरान ध्यान देने योग्य बातें।

आपको विडियो KYC प्रकिया के दौरान अपना ओरिजिनल पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक के अधिकारियों को दिखाना पड़ता है। इसके साथ ही आपको जैसे पैन कार्ड के उपर हस्ताक्षर किया गया है एक सादा पेज पर करके दिखाना होता है। विडियो KYC के दौरान ध्यान रहे कैमरा मे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं आना चाहिए।

साथ ही विडियो KYC की प्रक्रिया शांत जगह होना चाहिए ताकि आपकी सारी बाते बैंक के अधिकारियों को सुनाई दे सके। बैंक के अधिकारियों द्वारा आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पुष्टि के लिए पूछी जा सकती है। आपसे किसी तरह का को मोबाइल ओटीपी नहीं मांगा जाएगा। वीडियो KYC दौरान आपने फोन कट हो जाता है। तब आपको फिर दोबारा उसी लिंक पर क्लिक करके तुरंत जाना है। लिंक expire होने पर आपको दोबारा लिंक के लिए request करना होता है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – BOB Zero Balance Account : Bank of Baroda में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे फ्री ATM card और Phonepe चलाए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *