India Post CSP Apply online 2023 कैसे कर सकते है। इंडियन पोस्ट मिनी ब्रांच कैसे खोले

Spread the love

India Post CSP Apply online 2023 – इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने मिनी ब्रांच खोलने की सुविधा देना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर आप भी indian post payment bank की सारी सुविधाओं को अपने ग्राहकों को दे ही सकते है साथ ही आप आधार से जुड़े काम भी कर सकते है। India Post CSP Apply online कैसे कर सकते है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने वाले है।

अगर आप भी आधार में डेमोग्राफी अपडेट की सुविधा अपने ग्राहकों को देना चाहते है तो आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की CSP जरूर लेना चाहिए। आप आधार services के साथ ग्राहकों का इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के साथ साथ इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सारी सुविधाओं को अपने दुकान से ही अपने ग्राहकों को से सकते है। अगर आपकी कीराने की भी दुकान है तो भी आप India Post CSP Apply online कर सकते है। और आप महीने का 10 se 15 हजार रूपए आसानी से कमा सकते है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

India Post CSP Apply online

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक CSP क्या है?

सभी बैंकों की तरह इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक भी अपना CSP यानी customer service point की सुविधा दे रही है। जिसे कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास आवश्यक दस्तावेज हो इसे लेने के लिए योग्य है । अगर आपके गांव के आस पास कोई बैंक उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है।

आप इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की CSP लेकर अपने ग्राहकों का खाता खोलने के साथ साथ बैंक की सारी सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है। जैसे कि पैसे की निकासी, पैसे जमा करना, खाता खोलना, इत्यादि। अगर आप आधार कार्ड अद्यतन के लिए eligible रहते है तो आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने का काम भी कर सकते है।

India Post CSP Apply online कौन – कौन कर सकता है।

  1. पेट्रोल पंप के मालिक
  2. शिक्षक, सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त कोई भी व्यक्ति, बैंक के अधिकारी,
  3. किराने की दुकान, मेडिकल के मालिक
  4. कोई भी मान्य संस्था से जुड़े बीमा एजेंट
  5. या किसी ओर भी तरह के अन्य संस्थाएं
  6. जिस भी व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
  7. व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता 8वी कक्षा या उससे अधिक हो

India Post CSP Apply online के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. बिजली बिल
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. CSC certificate (optional)
  6. चरित्र प्रमाण पत्र
  7. Email I’d
  8. IIBF certificate
  9. Shop registration number
  10. मोबाइल नंबर
  11. स्कूल सर्टिफिकेट
India Post CSP Apply online

India Post CSP Apply online कैसे करे।

आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के CSP को अप्लाई कर सकते है

Step 1. सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट payment bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. यहां आपको retail service में जाकर CSP Apply करने का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।


Step 3. अब आपको फॉर्म को सावधानीपू्वक पढ़ लेना है। और भर लेना है।
Step 4. अब आपको इस फॉर्म के साथ बताए गए जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर देना है।


Step 5. अब आपको इसे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में ले जाकर जमा कर देना है।
Step 6. आप किसी भी तरह को जानकारी ऑफिस के कर्मचारियों से पूछ सकते है।

Indian post payment bank CSP services

  1. Bank account opening
  2. Fix deposit
  3. Aadhar services
  4. Insurance
  5. AEPS facility for all bank
  6. Domestic money transfer

ध्यान देने योग्य बातें

अगर आपको CSC के द्वारा अप्लाई कर रहे है तो आपको CSC certificate देना अनिवार्य है अन्यथा नहीं। आपके पास CSP के कार्यों को करने के लिए आवश्यक उपकरण मौजूद है तो ही आप इसके लिए योग्य है जैसे कि कंप्यूटर या लैपटॉप, प्रिंटर, फिंगरप्रिंट मशीन (morpho, mantra, startek etc)
इसके अलावा अगर आपके ऊपर किसी भी तरह की अपराधिक मामले दर्ज है तो आपके फॉर्म को अस्वीकृत कर दिया जाएगा। आधार कार्ड में अद्यतन का कार्य करने के लिए आपके पास आधार सुपरवाइजर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े – IRCTC agent kaise bane। IRCTC agent registration कैसे करे सबसे आसान तरीका 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *