IDFC first SWYP Credit Card Launched – आईडीएफसी बैंक द्वारा एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है IDFC first SWYP Credit Card । इस नए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप 30 हजार रुपए से अधिक तक का कैशबैक का लाभ उठा सकते है। इस नए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप किसी भी सामान की खरीदारी करते समय पैसे न होने पर आसान EMI करवा सकते है। साथी आप इस क्रेडिट कार्ड को बड़ी ही आसानी से मात्र तीन आसान स्टेप्स को पूरा करके प्राप्त कर सकते हैं।
IDFC first SWYP Credit Card के माध्यम से ऑनलाइन किसी भी सामान को खरीदते समय 20% तक का इंस्टेंट कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी कोई नया क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा मौका है। IDFC first SWYP Credit Card के फायदे और आवेदन से संबंधित सभी जानकारी अग्रलिखित प्रदान किया गया है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
IDFC first SWYP Credit Card Launched
IDFC first SWYP Credit Card के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी करते समय पार्टनर ब्रांड से 20% तक का तुरंत छूट प्राप्त कर सकते है।
किसी जरूरत के समय पैसा न होने पर भी आप इस क्रेडिट कार्ड द्वारा किसी भी सामान की खरीदारी करके पूर्ण या EMI के रूप में भुगतान कर सकते है।
आप IDFC first SWYP Credit Card जारी होने के पहले 30 दिनों के भीतर पहली सफल ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
साथ ही कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर ₹30,000 या अधिक के खर्च पर एक साल की टाइम्स प्राइम सदस्यता प्राप्त कर सकते है।
IDFC first SWYP Credit Card को अपने दोस्त या किसी भी व्यक्ति को रेफर करने पर 11 हजार रुपए तक का लाभ प्राप्त कर सकते है।
इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी ईंधन स्टेशन से ईंधन लेने पर 1% तक का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है।
IDFC first SWYP Credit Card के माध्यम से एक वर्ष के भीतर 4 कंप्लीमेंट्री रेलवे लॉज एक्सेस दिया जाता है।
यदि आप मूवी टिकट ऑनलाइन खरीदते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 25% तक का कैशबैक दिया जाता है।
यह भी पढ़े – Reliance SBI Rupay credit card launched – जानिए फायदे और आवेदन का पूरा तरीका ।
यह भी पढ़े – AU Bank InstaPay Credit Card apply online – InstaPay Credit card review 2023
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
IDFC first SWYP Credit Card Eligibility
IDFC first SWYP Credit Card के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य हैं।
साथ ही आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो जिससे व्यक्ति की इनकम और पहचान का प्रमाण हो सके।
IDFC first SWYP Credit Card के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है चाहे वह वर्तमान में IDFC bank का ग्राहक हो या न हो।
IDFC first SWYP Credit Card apply online
IDFC first SWYP Credit Card के लिए आप घर बैठे बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकते है। जिसकी संपूर्ण प्रकिर्या अग्रलीखित है। अन्यथा किसी भी प्रकार को समस्या होने पर आप हमारे लाइव वीडियो को देख सकते है।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में IDFC bank की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Step 2. उसके पश्चात आपको IDFC first SWYP Credit Card के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 3. अब Get your card पर क्लिक करके अपनी सभी बेसिक जानकारी भर देना है।
Step 4. उसके बाद आपको आपको अपने इनकम से संबंधित सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर देना है।
Step 5. Next करने के बाद आपको कार्ड जारी करने के लिए kyc करने को बताया जाएगा। प्राप्त लिंक के माध्यम से kyc की प्रकिर्य पूरा करने के बाद आपका कार्ड डाक के मध्यम से घर पर भेज दिया जाता है।
IDFC first SWYP Credit Card fees & charges
IDFC first SWYP Credit Card को आवेदन करने के समय सभी आवेदको को जोइनिंग फीस के तौर पर 499+gst देना होता है।
साथ ही क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद प्रति वर्ष आपको वार्षिक शुल्क के तौर पर 499+GST देना होता है। यदि आप किसी व्यक्ति को रेफर करते है तो आपका वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करके emi में भुगतान करने पर 49+GST charge लिया जाता है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – ixigo au bank credit card – ixigo credit card apply online 2023 ।