How to increase cibil score : बिना लॉन और क्रेडिट कार्ड लिए ऐसे सिबिल स्कोर बनाए 2023

Spread the love

How to increase cibil score – आजकल किसी व्यक्ति के जीवन में cibil score एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि आप लॉन लेना चाहते है या कोई क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में काफी परेशानियां हो सकती है। हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड FD based उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन सिबिल स्कोर के माध्यम से आप बेहतरीन रिवार्ड के साथ किसी क्रेडिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है। लेकिन अक्सर लोगो के साथ यही समस्या होती है की वह अपने सिबिल स्कोर को कैसे increase करे।

सभी लोगो को यही लगता है की लोन लेकर या किसी क्रेडिट कार्ड की लिमिट इस्तेमाल करके उसका बिल भुगतान समय पर किया जाए तभी आपका सिबिल स्कोर बढ़ सकता है। लेकिन यह बिल्कुल सही नही है। आप अपना सिबिल स्कोर बिना लॉन और क्रेडिट कार्ड लिए भी आसानी से बढ़ा सकते है। आपको किन किन सावधानियों को बर्तनी होंगी जिससे आपका सिबिल स्कोर बिल्कुल भी नही है या पहले अच्छा था लेकिन किसी कारणवश कम हो गया है तब भी आप आसानी से बढ़ा सकते है। सभी बातो के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

How to increase cibil score

CIBIL score क्या है?

CIBIL स्कोर किसी व्यक्ति की वित्तीय स्थिति का आकलन करने के लिए एक सांख्यिकी मापदंड है। यह एक प्रकार आंकड़ा होता है जो किसी व्यक्ति के वित्तीय इतिहास, ऋण वसूली की उपलब्धियों और लेनदेन के आधार पर बनता है। सिबिल स्कोर cibil और Experian कंपनी द्वारा दर्शाया जाता है जिसे लगभग सभी कंपनियां महत्व देती है।

CIBIL स्कोर के माध्यम से आपकी क्रेडिट या ऋण अनुपात की मान्यता प्राप्त होती है। लोग अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए आमतौर पर बैंकों, वित्तीय संस्थाओं और अन्य ऋण देने वाले संस्थाओं से उचित ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन करते है। लेकिन ये संस्थाएं आपके वित्तीय इतिहास के बिना आपके ऋण अनुपात की मान्यता नहीं देती है। इसलिए आपका CIBIL स्कोर आपके लिए एक महत्वपूर्ण आंकड़ा होता है जो आपकी वित्तीय स्थिति को आकलन करने में मदद करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आप किसी भी कंपनी में लोन के लिए आवेदन करते है तो आपका आवेदन तुरंत स्वीकार किया जाता है।

यह भी पढ़े – Axis Bank lifetime Free credit Card – Axis Bank क्रेडिट कार्ड तुरंत Approve कराए मात्र 2 मिनिट में।

CIBIL score के फायदे।

CIBIL स्कोर व्यक्ति की वित्तीय स्थिति का एक ऐसा जरूरी मापदंड है। इसमें व्यक्ति के वित्तीय इतिहास की जानकारी होती है जिससे वित्तीय संस्थाएं लोन देने या क्रेडिट कार्ड देने से पहले उनकी क्रेडिट स्कोर देखती हैं। इसीलिए हम सभी के लिए CIBIL स्कोर बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसके फायदे निम्न है –

यदि आपके पास अच्छा CIBIL स्कोर होता है तो लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते है तो प्रदाता कंपनी या बैंक द्वारा तुरंत अप्रूवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

CIBIL score का सबसे अधिक फायदा किसी लोन को लेने के वक्त मिलता है। एक बढ़िया CIBIL स्कोर वाले लोगों को बैंकों द्वारा कम ब्याज दर वाले लोन आसानी से उपलब्ध करा दिए जाते है।

अच्छा CIBIL स्कोर होने से वित्तीय संस्थाएं आपको बेहतर वित्तीय योजनाएं प्रदान कर सकती हैं। यदि संस्था द्वारा किसी प्रकार का कोई बढ़िया स्कीम जारी किया जाता है तो सबसे पहले हाई सिबिल स्कोर वाले लोगो को ही सूचित किया जाता है।

एक बढ़िया CIBIL स्कोर के द्वारा व्यक्ति को अधिक नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं। क्योंकि कोई भी संस्था या बैंक उन्हें एक अच्छा व्यक्ति के रूप में देखती है जिससे बैंको को लाभ मिल सकता है।

Cibil score check online

अपना सिबिल स्कोर चेक करने का बहुत से तरीके है। आप किसी वेबसाइट के माध्यम से ऐप के माध्यम से भी देख सकते है। इसके अलावा पेटीएम भी अपने ग्राहकों को मुफ्त में अपना सिबिल स्कोर देखने की सेवा प्रदान करती है। लेकिन आज आपको अपना क्रेडिट स्कोर One score App के माध्यम से चेक करने के बारे में बताने वाले है जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है –

Step 1. अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में One score App को इंस्टाल कर लेना है।

Step 2. Open करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देकर और पैन कार्ड संख्या देकर नेक्स्ट कर देना है।

Step 3. आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है। जिसके बाद आप वन score के होमपेज पर आ जायेंगे।

Step 4. अब अपना प्रोफाइल सेटअप के लिए अपनी अतिरिक्त जानकारी भर देना है। आपके सामने आपके क्रेडिट स्कोर की जानकारी दिखाई देगी।

Step 5. आप Cibil और Experian दोनो के माध्यम से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है। साथ ही आप अपनी सभी लोन की जानकारी भी देख सकते है।

यह भी पढ़े – Lifetime Free credit card – जीरो बैलेंस खाता खोले और तुरंत पाए लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड मात्र 5 मिनट में।

How to increase cibil score

How to increase cibil score

अक्सर लोगो को शुरू में अपना क्रेडिट कार्ड को बढ़ाने को लेकर समस्या आती है जिन लोगो के पास कोई क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं रहता है या उन्होंने कभी कोई लोन नहीं लिया है तो उनका क्रेडिट स्कोर नही बन पाता है। हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनिया अपने क्रेडिट कार्ड को FD के बुनियाद पर अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती है जिससे उनका सिविल स्कोर बन सके।

जो किसी व्यक्ति के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। ऐसे ही एक क्रेडिट कार्ड का नाम है One Card । यह एक Fd बेस्ड क्रेडिट कार्ड है जो बिना सिबिल स्कोर के ही सभी लोगो को आसनी से जारी कर दिया जाता है। यदि आप भी One Card के द्वारा जारी किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो अग्रलिखित प्रकिया को फॉलो करके आसानी से हासिल कर सकते है।

शुरुआती दिनों में अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका यह है की आपको अपने मोबाइल में Amazon pay later, Flipkart pay later जैसी पे लेटर की सेवा प्रदान करने वाली ऐप को इंस्टाल करके अपना pay later account को एक्टिवेट कर लेना है। उसके बाद आपको अपना किसी भी मोबाइल का रिचार्ज या बिल का भुगतान अपने pay later App के माध्यम से करना होगा। और अपना pay later account का बिल भुगतान समय पर करते रहना है। आप देखेंगे की आपका सिबिल स्कोर कुछ ही महीनों में काफी बढ़ता हुआ नजर आएगा। Pay later आपके क्रेडिट स्कोर को बहुत ही तेजी से बूस्ट करती है।

One card credit card apply कैसे करे?

अपने मोबाइल में One Card app (Click Here) को इंस्टाल कर लेना है। ओपन करने के बाद आपको अपना नाम, मोबाईल नम्बर, Refer Code – FIROZ88 , ईमेल आईडी और पैन कार्ड संख्या दर्ज करके रजिस्टर कर लेना है। लोगों करने के बाद आपसे कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी। सभी जानकारी को अपने आधार कार्ड के मुताबिक भर देना है।

होमपेज पर आपने के बाद आपके सामने One Card credit card का लुक दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके आपको अपने बैंक खाता से FD करके अपना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर देना है। One card credit card सभी के लिए बिलकुल मुफ्त में जारी किया जाता है इसके लिए आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – ऐसे मिलेगा Lifetime Free HDFC UPI Rupay Credit Card यहां से करे अप्लाई सभी के लिए हुआ लाइव।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *