HDFC smart hub vyapar card – स्मार्ट हब प्रीपेड कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया और फायदे जानिए मात्र 5 मिनट में।

Spread the love

HDFC BANK द्वारा एक नया कार्ड लॉन्च किया गया है। जिसे HDFC बैंक ने HDFC smart hub vyapar card के नाम से परिचित कराया है। इस कार्ड को विशेष तौर पर लघु स्तर के व्यापारियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। HDFC smart hub vyapar card के माध्यम से व्यापारी कई किस्म के लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऋण की अवश्यकता पड़ने पर बहुत ही कम ब्याज दरों में लोन भी आसानी से ले सकते है।

यदि आप भी अपने व्यापार की सुविधा के लिए HDFC smart hub vyapar card के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है। साथ ही आपको HDFC smart hub vyapar card के फायदे और चार्जेस से संबंधित सभी बातो की जानकारी देने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

HDFC smart hub vyapar card

HDFC smart hub vyapar card

HDFC smart hub vyapar prepaid card एक सामान्य प्रयोजन रीलोडेबल (GPR) कार्ड है जो खुदरा व्यापारियों और छोटे व्यवसाय मालिकों को जारी किया जाता है। यह कार्ड मौजूदा मर्चेंट एक्वायरिंग (POS) पेशकश के साथ दिया जाता है और इसका उपयोग व्यापारी द्वारा सभी प्रकार के खर्चों के लिए किया जा सकता है।

जिससे व्यापारियों को आकर्षक लाभ प्राप्त होता है। साथ ही अपने व्यापार के विस्तार के लिए अवश्यकता पड़ने पर आसन ब्याज दरों पर ऋण भी प्राप्त कर सकते है। HDFC smart hub vyapar card के लिए आवेदन की प्रक्रिया अग्रलिखित है।

HDFC smart hub vyapar card benefits

HDFC smart hub vyapar card के माध्यम से चयनित ऑफ़लाइन और ऑनलाइन खर्च पर 1% कैश बैक और उपयोगिता भुगतान पर 5% कैशबैक प्राप्त होता है।

HDFC smart hub vyapar card में पहली बार पैसा लोड करने पर 100 रुपये का वाउचर प्राप्त होता है पुनः लोड करने योग्य कार्ड किसी भी समय अधिकतम कार्ड बैलेंस 2,00,000/- रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

HDFC smart hub vyapar card भारत में सभी एटीएम, पीओएस और ईसीओएम साइटों पर व्यापक रूप से स्वीकार किया गया।

यह भी पढ़े – Spoon Money Credit Card Launched : New Spoon Money UPI Credit Card घर बैठें अप्लाई करे मात्र 5 मिनट में।

यह भी पढ़े – Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023

साथ ही कार्ड लिमिट का प्रबंधन नेट बैंकिंग से ब्लॉकिंग-अनब्लॉकिंग किया जा सकता है। ईकॉम/पीओएस/एटीएम लेनदेन प्रीपेड नेट बैंकिंग पोर्टल का उपयोग करके आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

HDFC smart hub vyapar card द्वारा 12,000 कैशबैक प्रति वर्ष (ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च के लिए न्यूनतम 100 रुपये के साथ 1000 रुपये प्रति माह) प्राप्त किया जा सकता है।

HDFC smart hub vyapar card अतिरिक्त सुरक्षा के लिए संपर्क रहित और ईएमवी चिप अनुरूप कार्ड है। प्रत्येक लेनदेन पर एसएमएस और ईमेल अलर्ट कार्ड खो जाने, चोरी होने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में कार्ड बदलने की सुविधा कार्ड को हॉट लिस्टिंग के बाद ग्राहकों को जीरो शुल्क से सुरक्षा मिलती है

HDFC smart hub vyapar card संपर्क रहित भुगतान की सेवा देता है जो खुदरा दुकानों पर तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।

HDFC smart hub vyapar card Eligibility

HDFC smart hub vyapar card के लिए पात्रता मानदंड के बारे में बैंक द्वारा कुछ सूचना जारी क्या गया है जो निम्न है –

HDFC smart hub vyapar card आवेदन करने के लिए व्यापारी का एकल स्वामित्व व्यापार होना चाहिए।

साथ ही खुदरा व्यापारी के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

आवेदक की आयु: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष, मौजूदा और एनटीबी चालू खाता धारक होना चाहिए।

HDFC smart hub vyapar card

hdfc vyapar card apply online

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में hdfc smart hub vyapar card की अधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपको अप्लाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है।

Step 3. नेक्स्ट करने पर आपके बैंक खाता के मुताबिक सभी जानकारी आ जाएगी आपको अपना माता का नाम भर देना है। उसके बाद नेक्स्ट कर देना है।

Step 4. अब आपको अपना एड्रेस की जानकारी देना होगा। जहां आप hdfc vyapar card प्राप्त करना चाहते है।

Step 5. अब आपको अपना प्रीपेड कार्ड के लिए 500 रूपए का पेमेंट करना होगा जिसे कार्ड जारी होने के बाद लोड करके दिया जाए।

Step 6. भुगतान करने के बाद आपका hdfc vyapar card आवेदन सफल हो जाएगा। कार्ड जारी करने के बाद आपके पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

नोट – HDFC smart hub vyapar card मात्र एचडीएफसी बैंक के वर्तमान खाताधारियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

hdfc smart hub vyapar prepaid card reload

hdfc smart hub vyapar card को निम्नलिखित तरीकों से लोड किया जा सकता है –

  1. एचडीएफसी प्रीपेड कार्ड नेटबैंकिंग: कार्ड को रिलोड करने के लिए बताए गए चरणों का पालन करें सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाएं। लॉगिन पर क्लिक करें। प्रीपेड यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करे।

उसके बाद रीलोड विकल्प चुनें मूल्य और भुगतान विवरण लोड करें और भुगतान करे।

  1. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाएं व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं पर क्लिक करे उसके बाद कार्ड फिर प्रीपेड कार्ड पर क्लिक करे।

अपने कार्ड प्रबंधित करें अपना प्रीपेड कार्ड पुनः लोड करें का चयन करे। सभी विवरण को भरकर पेमेंट करे।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Apple Credit Card Apply : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से पाए 3% का कैशबैक प्रत्येक लेनदेन पर 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *