Hdfc pixel play credit card Launched – HDFC new cashback rupay credit card

Spread the love

Hdfc pixel play credit card – भारत में private sector की प्रसिद्ध बैंक एचडीएफसी द्वारा समय समय पर अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए क्रेडिट कार्ड तथा वित्तीय सेवाएं लॉन्च करती रहती है। बीते दिन Hdfc pixel play credit card Launched किया गया है जो सभी ग्राहकों को रूपए वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके माध्यम से कई प्रकार के कैशबैक प्राप्त किए जा सकते है।

यदि आप भी pixel play credit card से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तथा इस आवेदन करके प्राप्त करना चाहते है तो आज इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है। साथ ही आपको Hdfc pixel play credit card से मिलने वाले सभी लाभ तथा इसके चार्जेस से संबंधित अग्रलिखीत चर्चा करने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Hdfc pixel play credit card

Hdfc pixel play credit card

Hdfc pixel play credit card फिलहाल बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से ग्राहकों द्वारा कार्ड का परीक्षण किया जा रहा है। कंपनी इस कार्ड के माध्यम से कितने ग्राहकों को आकर्षित कर पा रहा है इसका आकलन करना चाहती है। एचडीएफसी बैंक द्वारा लॉन्च किया गया pixel play credit card HDFC के PayZapp यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया गया है।

Hdfc pixel play credit card तुरंत प्रभाव से प्रदान किया जाने वाला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है जो विशेष रूप से PayZapp उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। साथ ही यह अनेकों प्रकार के आकर्षक छूट और ऑफर्स के साथ आता है जिसके माध्यम से अधिक ग्राहक इसके तरह आकर्षित हो रहे है।

यह भी पढ़े – Personal loan vs credit card loan in hindi – आखिर कौन है सबसे सस्ता और अच्छा 2024।

यह भी पढ़े – IndusInd bank samman credit card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2024

यह भी पढ़े – New hdfc credit card apply: HDFC के नए क्रेडिट कार्ड द्वारा पाए इतने सारे फायदे

यह भी पढ़े – बड़ी खबर अब बिना सिविल स्कोर instant credit card प्राप्त करे। Credit card without cibil score मात्र 5 मिनट में।

Hdfc pixel play credit card benefits in hindi

Hdfc pixel play credit card को आप अपने अवश्यकता के अनुसार आवेदन करते समय डिजाइन को चुन सकते है।

Hdfc pixel play credit card के माध्यम से खर्च किए जाने वाले पैसे को अपनी इच्छानुसार आसान मासिक किस्तों के रूप में लौटा सकते है जिससे अपनी जरूरत के समान को खरीदारी कर लचीली कम लागत वाली ईएमआई में बदल सकते है।

Hdfc pixel play credit card के द्वारा आप स्विगी के माध्यम से रेस्तरां में 20% तक की छूट भी प्राप्त कर सकते है।

Hdfc pixel play credit card

Hdfc pixel play credit card 50 दिनों तक ब्याज-मुक्त क्रेडिट के साथ प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से आप खर्च किए गए पैसे को 50 दिनों के भीतर अपनी सुविधानुसार pay कर सकते है।

Hdfc pixel play credit card के मध्यम से 1% ईंधन अधिभार छूट भी प्राप्त कर सकते है। जिसमें आप ईंधन खर्च पर 3000 तक की बचत कर सकते है।

Hdfc pixel play credit card द्वारा अपनी पसंद के किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 3% कैशबैक का लाभ ले सकते है।

Hdfc pixel play credit card के माध्यम से अन्य सभी खरीदारी पर 1% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलता है साथ ही अपनी पसंद की 2 श्रेणियों पर 5% कैशबैक भी हासिल कर सकते है।

Hdfc pixel play credit card eligibility

Hdfc pixel play credit card के लिए प्राथमिक कार्डधारक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही आवेदक का HDFC Bank के payzapp यूजर्स होना चाहिए जिसके माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

Hdfc pixel play credit card आवेदक को भारत का निवासी होना आवश्यक है। जिसकी वार्षिक आय 6,00,000 रूपए होना चाहिए तथा उसके पास बताए सभी दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।

Hdfc pixel play credit card required documents

Hdfc pixel play credit card आवेदन करने से पूर्व आवेदक को यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है तो उसके बाद अग्रलिखित बताए गए सम्पूर्ण दस्तावेज मौजूद हो –

•Pan card or form60
•HDFC bank PayZapp account
•Latest payslip or it return copy for income proof
•Residential proof (Any one)
Passport
Driving licence
Rasan card
Electricity bill
Landline telephone bill

Hdfc pixel play credit card

pixel play credit card apply

HDFC Bank द्वारा लॉन्च किया गया pixel play credit card apply करने की प्रकिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है जिसे आप अग्रलिखित स्टेप्स के माध्यम से कर सकते है अन्यथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप लाइव प्रोसेस का वीडियो देख सकते है। आवेदन की प्रकिया कुछ इस प्रकार है –

Step 1. सबसे पहले आपको payzapp यूजर होने अनिवार्य है आवेदक के लिए payzapp अकाउंट को लोगों कर लेना है।

Step 2. उसके पश्चात आपको pixel play credit card apply के विकल्प का चयन कर लेना है।

Step 3. अब आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर देना है।

Step 4. यदि आप pixel play credit card के लिए योग्य होते है तो आपके सामने कार्ड की लिमिट दिखा दिया जाएगा।

Step 5. अंत में फाइनल सबमिट करने के पश्चात Hdfc pixel play credit card डाक के मध्यम से आपके प्रदान किए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

Pixel play credit card limit

HDFC Bank के payzapp यूजर ही pixel play credit card के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया होने के पश्चात इस कार्ड की eligblity तथा लिमिट अलग अलग ग्राहकों के अलग अलग क्रेडिट स्कोर के मुताबिक दिया जाएगा। जिस व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा रहता है तो उसके कार्ड की लिमिट अधिक तथा प्राप्त होने की संभावना अधिक होगी। इसके साथ ही खराब सिबिल वाले लोगो की कार्ड अप्रूव होने की संभावना बेहद ही कम होती है।

Hdfc pixel play credit card charges

Hdfc pixel play credit card के लिए ज्वाइनिंग शुल्क के तौर पर 500 रूपए बैंक द्वारा निर्धारित किया गया है। अन्यथा कार्ड जारी होने के 90 दिनों में ₹20000 खर्च करने पर ₹500 माफ कर दिया जाता है।

साथ ही Hdfc pixel play credit card के वार्षिक शुल्क केलिए भी प्रतिवर्ष 500 रूपए को राशि निर्धारित किया गया है अन्यथा एक वर्ष के भीतर ₹100,000 खर्च करने पर ₹500 माफ किया जाएगा।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – DBS spark credit card Launched – अब पाए 5X, 10X & 20X तक कैशबैक।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *