Google pay UPI Lite Activate : अब बिना UPI Pin के पैसे भेजे इस तरीके से 2023

Spread the love

Google pay UPI Lite – Paytm Payment Bank और PhonePe के UPI lite feature launch होने के बाद अब गूगल पे ने भी अपने ग्राहकों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया है। UPI Lite सुविधा से छोटे राशि का भुगतान करने वाले लोगो के लिए काफी सहूलियत हुआ है। अब आप गूगल पे से भी UPI Lite के माध्यम से सिंगल क्लिक के साथ तेजी से रीयल-टाइम लेनदेन को आसानी से कर सकते है।

इसके साथ ही UPI Lite को लॉन्च करने का उद्देश्य और फायदे क्या क्या है जिसके बारे में आगे आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है। साथ ही आप अपने Google pay UPI Lite Activate कैसे कर सकते है। UPI Lite के माध्यम से कैसे आप किसी भी व्यक्ति के पास बिना UPI PIN के ही पेमेंट कर सकते है। आप हमारे बताए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Google pay UPI Lite Activate करके कर सकते है। सभी जानकारी आज की इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Google pay UPI Lite

Google pay UPI Lite क्या है?

गूगल पे द्वारा अपने ग्राहकों के छोटी राशि के भुगतान करने के लिए एक नई सेवा को शुरू किया गया है। जो एक प्रकार का वॉलेट जैसा है। जिसमे आपको अपना पैसा add करके रखना होता है। जिसके बाद आप अपने किसी भी समान की खरीदारी से लेकर बिल भुगतान करने के लिए बिना upi पिन के ही तत्काल Google pay UPI Lite से भुगतान आसानी से कर सकते है। Google pay UPI Lite के माध्यम से आप एक बार में अधिकतम 200 रूपए का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Razorpay Turbo UPI : अब 5X तेजी से UPI पेमेंट करे मात्र 1 क्लिक में पैसे फसने का झंझट खत्म 2023

यह भी पढ़े – Activate UPI International transaction on Phonepe । खुशखबरी अब दुनिया में कही भी करे UPI से लेनदेन ।

Google pay UPI Lite benefits (फायदे)

दिन प्रतिदिन वित्तीय बाजार में प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण सभी वित्तीय ऐप अपने ग्राहकों को कुछ नया फीचर्स उपलब्ध कराने की होड़ में लगी हुई है। Google pay भी अपने ग्राहकों के लिए UPI Lite की सेवा देना शुरू कर दीया है जिससे सभी लोगो को बहुत सारे फायदे मिलने वाले है।


Google pay UPI Lite की सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको अतिरिक्त KYC की अवश्यकता नही होती है।


आपका बैंक का सर्वर डाउन भी है तो आपको बिलकुल भी चिंता करने की अवश्यकता नही है। आप Google pay UPI Lite के माध्यम से बैंक रहित भुगतान कर सकते है।


Google pay UPI Lite wallet में अधिकतम आप एक दिन में एक बार 2000 रूपए की राशि को add कर सकते है। साथ ही आप एक दिन में अधिकतम 2000 रूपए का लेनदेन कर सकते है।


Google pay UPI Lite के माध्यम से एक यूजर एक बार में 200 रूपए का लेनदेन तुरंत बिना UPI PIN के कर सकता है। इस सेवा का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति बिना UPI pin बनाए अपने किसी भी तरह के लेनदेन को तुरंत बड़ी ही आसानी से कर सकता है।


Google pay UPI Lite लोगो को परेशानी मुक्त भुगतान अनुभव के लिए रास्ता बनाता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा डिज़ाइन किया गया है।

Google pay UPI Lite Activate कैसे करे?

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google pay app को अपडेट करके ओपन कर लेना है। होमपेज पर आने के बाद आपको profile के विकल्प का चयन कर लेना है।

Step 2. अब आपको Google pay UPI Lite का विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको upi lite wallet में पैसा add करने के लिए अमाउंट दर्ज कर अपने किसी भी लिंक बैंक खाते को चुन लेना है जिसके माध्यम से आप अपने Google pay UPI Lite wallet में पैसा add करना चाहते हैं।

Google pay UPI Lite

Step 3. अपना राशि भरने के बाद UPI pin दर्ज करके अपने Google pay UPI Lite wallet में पैसा add कर लेना है। जिसके माध्यम से आपका Google pay UPI Lite Activate हो जाएगा।

Step 4. अब आप किसी भी जगह QR code को स्कैन करके या अपने किसी भी बिल भुगतान के लिए आप बैंक के बजाए अपने UPI Lite के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

Step 5. पेमेंट करने के लिए आपको अपने UPI Lite wallet के विकल्प पर क्लिक कर देना है। आपसे बिना UPI pin दर्ज किए पेमेंट हो जाएगा।

Google pay UPI Lite Supported Bank List

AU Small Finance Bank
Axis
Bank of India
ICICI
Indian
Kotak
SBI
South Indian Bank
Union

Google pay UPI Lite का मुख्य उद्देश्य।

Google pay UPI Lite को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य लोगो को UPI PIN की समस्या से छुटकारा दिलाना है। जिससे भुगतान करते समय बैंक सेवा डाउन होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


इसके अलावा UPI lite के साथ उपयोगकर्ता बड़ी संख्या में छोटे मूल्य के यूपीआई भुगतान सुपरफास्ट तरीके से बिना बैंक लेनदेन की संख्या की चिंता किए कर सकते है।


UPI Lite को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य लोगो द्वारा किए जाने वाले छोटे राशि भुगतान द्वारा खाता पासबुक की दिक्कतों को दूर किया जा सके।


अक्सर लोगो द्वारा छोटे लेनदेन करके खाता पासबुक प्रिंट करवाने जाते तो उनका पासबुक फुल हो जाता है इसके साथ ही आप अपने लेनदेन को आसानी से ट्रैक भी कर सकते है।


Google pay UPI Lite के साथ उपयोगकर्ताओं को तेज और सुरक्षित रीयल-टाइम छोटे मूल्य भुगतान के साथ बेहतर अनुभव मिलता है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – PhonePe Launch Account Aggregater Service : जानिए इस नए फीचर के फायदे और संबंधित सभी जानकारी 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *