Equitas bank minor account opening 2023 – Equitas small finance bank का major saving account के बारे में सभी लोग तो जानते ही है। साथ ही इसे आप में से बहुत लोग इस्तेमाल भी करते होंगे। Equitas बैंक Major account (यानी जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है) के साथ minor account ( जिनकी उम्र 0 से 18 साल तक हो) भी launch करने की तैयारी काफी समय से कर रही थी।
जिसे Finally Equitas bank minor account लॉन्च कर दिया है। अब आपके घर परिवार में को भी जिसकी उम्र 0 से 18 साल हो Equitas बैंक में अपना बचत खाता खोल सकता है और सारी बैंकिंग सुविधाओं का फायदा उठा सकता है। जिसमे आपको डेबिट कार्ड , मोबाइल बैंकिंग के साथ साथ अन्य सभी सेवाएं equitas बैंक प्रदान कर रही है।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक एक बहुत ही प्रचलित और सम्मानित बैंक है। ये RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सभी नियमों का पालन करके अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं देती है। अन्य बैंकों मे जहा minor खाता खोलने में काफी दिक्कतें आती है वहीं Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक में आसानी से minor account को open कर सकते है।
इसकी एक और खास बात ये भी है कि आपका बच्चा अपने मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में हुए transcation को देख भी सकता है और अपने खाते को मैनेज भी मोबाइल से ही कर सकता है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक क्या है।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक के MD & CEO vasudevan P N है जिन्होंने Equitas बैंक की निव वर्ष 2016 में रखी थी। Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक चेन्नई से शुरू की गई थी लेकिन आज इसके ब्रांच भारत के कई शहरों में देखे जा सकते है। Equitas बैंक इक्विटास होल्डिंग लिमिटेड की सहायक कंपनी है।
जिसे 30 जून 2016 को RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस प्राप्त करने बाद Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 5 सितम्बर 2016 से बैंकिंग सुवाए देना शुरू किया था। पहले इसका मुख्यालय सिर्फ चेन्नई में ही था लेकिन आज इसकी भारत के 11 से अधिक राज्यों में 412 शाखाओं से भी ज्यादा है।Equitas बैंक की अधिकतम सेवाएं और लेनदेन ऑनलाइन ही होते है।
Equitas bank minor account features और benefit।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक के major saving खाते के बाते में तो सभी लोग जानते ही है। इसके साथ साथ Equitas बैंक ने बच्चों के लिए minor खाता खोलना शुरू कर दिया है। जिसमे आपको सारी बैंकिंग सुविधाएं major खाते की तरह मिलने वाला है। minor खाता खोलने के बाद आपको 1000 रूपए monthly एवरेज बैलेंस रखना होगा।
Minor खाते में पुनरावृति जमा (recurring deposit) सबसे कम महज 500 रूपए प्रति महिना देना होगा। इसमें 6.75% का ब्याज (interest rate) मिलेगा। अगर आप fix deposit करवाना चाहते है तो कम से कम 10,000 की राशि डिपॉजिट करनी होगी। जिसमे आपको 6.85% का ब्याज (interest rate) मिलेगा।
आपके बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक होती है तो आपके बच्चो को personalised Debit card दिया जा रहा है। जिसका इस्तेमाल कहीं भी ऑनलाइन payment करने के लिए कर सकता है। ऑनलाइन product खरीदने पर काफी ज्यादा कैशबैक और ऑफ़र भी मिलने वाला है।
इन सभी सुविधाओं के साथ साथ minor खाता ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करती है। जिससे ग्राहक अपने मोबाइल से ही अपने बैंक खाते को मैनेज कर सकता है। खाते में हुए लेनदेन को आसानी से देख सकता है। अपने डेबिट कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकता है जिससे फ्रॉड होने का कोई समस्या नहीं है।
Equitas bank minor account कैसे खोल।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक ने finally बच्चो के लिए minor खाता खोलने की सुविधा शुरू कर दिया है। जिसे आप हमारे बताए हुए steps को फॉलो करके बिना किसी समस्या के आसानी से minor खाता खोल सकते है।
Step 1. सबसे पहले आपको Equitas small finance bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. अब आपको apply now के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 3. अब आपके सामने minor account ओपन करने के लिए request पेज खुल जाएगा।
Step 4. यहां आपको अपना account type में enjoi सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद अपना पर्सनल details भरना होगा जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, city का नाम और अपने नजदीकी ब्रांच को चुनना होगा।
Step 5. अब आपको terms को accept करके submit कर देना है। आपके सामने reference नंबर show कर दिया जाएगा। और आपके ईमेल पर भी भेज दिया जाएगा।
Step 6. आपको request सबमिट करने के बाद इंतजार करना होगा। बैंक के अधिकारियों द्वारा आपको contact किया जाएगा। और आपको हो सकता है ब्रांच में बुलाया जाएगा। आपको अपना सारा documents ले जाकर वेरिफाई करवा लेना है उसके बाद आपका minor खाता open कर दिया जाएगा।
ध्यान देने योग्य बातें।
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक में minor खाता के किए ऑनलाइन request करने के बाद आपको बैंक में verification के लिए भी बैंक कर्मचारियों द्वारा बुलाया जा सकता है। बैंक की तरफ से अगर विडियो KYC की सुविधा मिलेगी तो आपके दिए हुए ईमेल पर वीडियो KYC का लिंक भेज दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप अपनी details को ऑनलाइन ही वेरिफाई करवा सकते है।
अगर आपके बच्चे की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तभी वह मोबाइल बैंकिंग की सुविधा के किए योग्य है। अन्यथा परिजनों को सहायता से अपने खाते हो मैनेज करना होगा।