earning app for students in india – मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से कुछ टास्ट कंप्लीट करवा कर अपने ग्राहकों को पैसे देती है। लेकिन समय के अभाव में बहुत सारे लोग अधिक लंबे समय वाले टास्ट को पूरा नहीं कर पाते है। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको छोटे छोटे टास्क पूरा करना होगा। साथ ही आप Game खेल करके आपको प्रतिदिन की इनकम होती रहेगी।
यदि आप चाहते है तो उसे रोज अपने बैंक खाते में रिडीम भी आसानी के साथ कर सकते हैं। इस कंपनी के द्वारा अर्निंग के बहुत सारे तरीके प्रदान किए जाते है। आप यदि अपने अंदर में टीम जोड़ लेते है तो आपको कंपनी के नियमो के अनुसार 3 लेवल तक अर्निंग करने का मौका भी मिलता हैं। साथ ही यदि आप प्रतिदिन माइलस्टोन अचीव करते है तो आपको एक्स्ट्रा रुपए कमाने का मौका भी मिलता है यदि आप भी Supwin New Earning App को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Earning app for students in india – Supwin earning app
Supwin earning App ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमाने के लिए एक ऐप है जिसमे आप छोटे छोटे टास्क को पूरा करके, गेम खेलकर और प्रिडिक्शन करके आसानी से प्रतिदिन 1000 से 5000 रूपए का की अर्निंग कर सकते है। साथ ही और अधिक पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तो के साथ रेफर कर सकते है।
यदि आपका दोस्त आपके लिंक के माध्यम से ज्वाइन करता है और अपना पहला रिचार्ज करता है तो आपको 200 रूपए तक की अर्निंग होती है। साथ ही आपको Supwin New Earning App में 3 लेबल तक को अर्निंग प्लान मिलता है जिससे आप अपनी टीम बना करके भी पैसा कमा सकते है। Supwin earning app में ज्वाइन करके की प्रक्रिया अग्रलिखित है।
यह भी पढ़े – Revollut Earning App – make money online : बिना पैसे लगाए रोज कमाए 2000₹ आसानी से।
यह भी पढ़े – Fastwin Earning App : प्रत्येक रेफरल पर पाए 250 रूपए सीधे बैंक खाते में : Best earning app 2023
Supwin earning app account opening online
Step 1. सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउजर में Supwin App (Click Here) की अधिकारिक वेबसाइट को open कर लेना है।
Step 2. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड भरके get OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 3. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है। उसके पश्चात signup पर क्लिक कर देना है।
Step 4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड देकर अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है। आप सफलतापूर्वक अपने Supwin New Earning App के होमपेज पर आ जायेंगे।
Supwin earning app join करने के बाद क्या करे?
Supwin earning app में अपना खाता खोलने के बाद आपको अर्निंग करने से पूर्व अपने खाते को चालू करना होगा जिसके लिए आपको अपने होमपेज के my विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके पश्चात आपके सामने wallet में कितने रुपए उपलब्ध है दिखाई देगा। आपको recharge के विकल्प का चयन कर देना है। आपको अपना खाता चालू करने के लिए न्यूनतम 200 रूपए का रिचार्ज करना होगा। आपको किसी भी UPI App का चयन करके पेमेंट कर देना है और पेमेंट की रशीद को अपलोड कर देना है। आपका पैसा कुछ ही समय में तुरंत एड कर दिया जाएगा।
Supwin earning app withdraw
Supwin earning app में आपको अपना पैसा निकालने के लिए सबसे पहले Homepage पर my option का चयन कर लेना है। उसके बाद withdraw पर क्लिक कर देना है। आपके सामने पैसे निकालने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते को एड करना होगा। उसके पश्चात नीचे अपने वॉलेट में उपलब्ध राशि में से न्यूनतम 200 रूपए को निकाल सकते है। 200 रूपए भरके नेक्स्ट कर देना है। आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है। आपका पैसा कुछ समय पश्चात आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगा।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Sun Pharma Earning App – Earning apps without investment बिना पैसे लगाए कमाएं 5000₹ रोज।