बड़ी खबर अब बिना सिविल स्कोर instant credit card प्राप्त करे। Credit card without cibil score मात्र 5 मिनट में।

Spread the love

Credit card without cibil score – आज के दौर में credit card हमारे वित्तीय जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। ये हमें कैशलेस लेनदेन करने की सुविधा तो देते ही है साथ ही हमें ढेर सारे इनाम और लाभ भी प्रदान करते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना एक मुश्किल भरा काम हो सकता है, खासकर ऐसे लोगों के लिए जिनकी क्रेडिट स्कोर खराब है या जिनका अभी तक कोई क्रेडिट स्कोर तक नहीं है।

यदि आपके साथ भी कुछ इसी तरफ की समस्या है लेकिन आप एक क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करना चाहते है तो अगर हम आपको बताएं कि आप एक Credit card without cibil score प्राप्त कर सकते हैं। जी हां यह बिल्कुल संभव है। आप दो तरीके से बिना सिविल स्कोर के क्रेडिट कार्ड ले सकते है जिसके बारे में बताने वाले है। जिसे कोई भी व्यक्ति बिना सिविल स्कोर के प्राप्त कर सकता है। आप इसे किस तरह आवेदन करके प्राप्त करेंगे संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Credit card without cibil score

Credit card without cibil score

Credit card without cibil score प्राप्त करने के बहुत सारे तरीके हैं। Credit card without cibil score के प्राप्त करने के लिए आपको एक निश्चित राशि के रूप में कुछ पैसे जमा करना होता है। जिसे क्रेडिट कार्ड प्रदाता कंपनी द्वारा आपकी क्रेडिट लिमिट बना दी जाती है। उदाहरण के लिए आप नियो ग्लोबल बैंक के क्रेडिट कार्ड को FD के आधार पर बिना सिविल स्कोर के भी प्राप्त कर सकते है।

बीना सिविल स्कोर क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का दूसरा तरीका एड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने का है। यदि आपके परिवार में कोई व्यक्ति या दोस्त क्रेडिट कार्ड पहले से है और वह आपको Add ऑन के रूप में जोड़ता है तो आप बिना सिविल स्कोर के एक एड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इस तरीके में इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि यदि आपका दोस्त क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान समय पर नहीं करता है तो इससे मुख्य कार्डधारक का क्रेडिट स्कोर प्रभावित होगा।

कुछ बैंक में ऐसे Credit card without cibil score भी प्रदान किए जाते हैं जो कि बिना क्रेडिट हिस्ट्री या निम्न क्रेडिट स्कोर वाले लोगों के लिए प्रदान किया जाता हैं। इन कार्डों का क्रेडिट लिमिट कम होता है और ब्याज दरें उच्च हो सकती हैं, लेकिन ये आपके क्रेडिट स्कोर को बनाने के लिए एक अच्छा शुरुआत हो सकती हैं। आज आपको हम ऐसे ही Niyo global credit card के बारे में आवेदन प्रकिया बताने वाले है। जिसे आप तुरंत आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े – Rupay Credit Card UPI से लिंक करे Phonepe में जीते रिवार्ड पॉइंट्स

Niyo global credit card के फायदे।

नियो ग्लोबल क्रेडिट कार्ड अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कई प्रकार के फायदे प्रदान करता है। यह आपको किसी भी देश में विदेशी मुद्रा में खर्च करने की अनुमति देता है।


इससे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी कार्ड की गोपनीय जानकारी का उपयोग नहीं करना पड़ता है जो आपके खाते की सुरक्षा को बढ़ाता है। साथ ही कार्ड के द्वारा पैसों की लेनदेन करने से अच्छा कैशबैक भी मिलता है।


international कार्ड होने के बावजूद इसका कोई भी शुल्क नहीं लगता है। ना ही Niyo Global खाता का को कोई शुल्क है। इसके साथ आपको नियो ग्लोबल में 5% का interest rate monthly payout के साथ मिलता है।


नियो ग्लोबल बैंक में देश दुनिया की लगभग 100 से भी ज्यादा करेंसी में पैसो की लेनदेन कर सकते है। नियो ग्लोबल app से आप अपने नजदीकी ATM को भी खोज सकते है।


नियो ग्लोबल के द्वारा कि हुई सभी लेनदेन से आप 3 से 5 % की फॉरेक्स charges को बचा सकते है। Niyo global app से आप अपने खाते को मोबाइल से ही मैनेज कर सकते है। अपने खाते के लेनदेन को देख सकते है।


आप अपने international कार्ड को भी लॉक या अनलॉक कर सकते है। आपको niyo ग्लोबल बैंक में whatsapp पर भी हेल्प की सुविधा प्रदान की गई है। जिससे कोई भी ग्राहक चेट के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करा सकता है।

Niyo Global credit card लेने के लिए आवश्यक चीजे।

*आधार कार्ड
*आधार से लिंक मोबाइल नंबर
*पासपोर्ट
*पैन कार्ड
*मोबाइल नंबर
*ईमेल आईडी
*स्मार्ट फोन

Credit card without cibil score

Niyo Global Credit Card Apply कैसे करे।

नियो ग्लोबल बैंक के मौजूदा ग्राहकों को Credit card without cibil score आवेदन करने की प्रकिया बहुत ही सरल है। आप बिना क्रेडोट स्कोर के माध्यम से आप नियो ग्लोबल क्रेडिट कार्ड आसानी से ले सकते है। आपको अपना नियो ग्लोबल बैंक के ऐप को अपने कर लेना है।

उसके पश्चात आपको क्रेडिट कार्ड के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब अपनी सभी निजी जानकारी को दे देंगे उसके बाद आप की जानकारी बैंक द्वारा वेरीफाई हो जाने के पश्चात आपसे 5000 रूपए को राशि जमा करने के लिए बोला जाएगा।

इस राशि को जमा करने के बाद आपका नियो ग्लोबल क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा डाक के माध्यम से 10 से 12 दिनों के अंदर आपने वर्तमान पते पर पहुंचा दिया जाएगा।

अब आप अपने क्रेडिट कार्ड का पिन बना कर आसानी से कही भी इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप नियो ग्लोबल बैंक के मौजूदा ग्राहक नही है तो आप इसे नियो ग्लोबल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है।

Niyo global credit card चार्ज।

नियो ग्लोबल बैंक क्रेडिट कार्ड के वार्षिक शुल्क कम से कम 500 रूपए निर्धारित किया गया हैं।

साथ ही नियो ग्लोबल बैंक क्रेडिट कार्ड के ब्याज दर अलग-अलग स्तिथि में अलग अलग हो सकते हैं क्रेडिट कार्ड के आवेदन करते समय आप इसकी संपूर्ण जानकारी पढ़ सकते है।

इसके अलावा नियो ग्लोबल बैंक क्रेडिट द्वारा विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन फीस बिल्कुल शून्य है।

नियो ग्लोबल बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आपको नियो रिवॉर्ड्स पॉइंट्स भी प्रदान किया जाता है, जिसमें आप अपने खर्चों के आधार पर रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – HDFC UPI Rupay Credit Card लेने वालो के लिए खुशखबरी आवेदन करे मात्र 5 मिनट में सबसे आसान तरीका।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *