Create App using AI for free – अब बिना कोडिंग किए AI से फ्री में ऐप बनाए 2024

Spread the love

Create App using AI for free – AI माध्यम से किसी भी काम को बड़ी आसानी से कम समय में किया जा सकता है। AI के आने के पश्चात सभी लोग अपने समय की बचत के लिए इसका तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं। आर्टिकल लिखवाना, वीडियो एडिट करना और फोटो बनाने से लेकर सभी काम लगभग आई के माध्यम से लोग कर रहे हैं। पहले मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग करने की आवश्यकता पड़ती थी।

अब ए ए द्वारा चंद मिनट में ही फ्री में किसी भी तरह का ऐप बनाकर उसका लाभ उठा सकते हैं। यदि आप भी अपना खुद का एक एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं लेकिन आपको कोडिंग से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी नहीं है तो आज की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आई द्वारा फ्री में एप्लीकेशन बनाना सिखाएंगे।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Create App using AI for free - अब बिना कोडिंग किए AI से फ्री में ऐप बनाए 2024

Create App using AI for free

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम लेने से किसी भी कार्य को बड़ी आसानी से सुगमता पूर्वक किया जा सकता है ठीक उसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आप बिना कोडिंग किया किसी भी तरह का एप्लीकेशन बड़ी आसानी से और कुछ ही मिनट में बना सकते हैं यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा अवसर है जो कोडिंग से संबंधित जानकारी नहीं रखते हैं। AI द्वारा फ्री में एप्लीकेशन बनाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

एप्लीकेशन बनाने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आप किस तरह का एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं जैसे किसी गेम एप्लीकेशन को बनाने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप के किसी भी ब्राउज़र में Chat GPT द्वारा उसे गेम के HTML, CSS और JAVA SCRIPT CODE रिलेटेड प्रॉम्प्ट लिखकर सर्च कर देना है।

कोड मिलने के पश्चात आपको Codepen वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किए गए कोड सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं या नहीं इसकी पुष्टि कर लेना है codepen वेबसाइट मैं जाकर कोड पेस्ट करने का पक्ष आपके सामने एप्लीकेशन का इंटरफेस इस्तेमाल करने के लिए विकल्प मिल जाएगा।

यह भी पढ़े – Free 13+ ott subscription with Vi 202 RS prepaid Plan – Vi यूजर्स 13+ ott प्लेटफार्म का लाभ उठाए मात्र 202₹ में।

यह भी पढ़े – nasa latest news 2023 : 3,000,000 kilometres दूर से मात्र 100 सेकेंड में आया बिल्ली का वीडियो नासा ने किया हैरान करने वाला खुलासा।

यह भी पढ़े – Bitcoin से करोड़पति बनने का सपना Miss कर दिया ice network coin मत छोड़ना प्रतिदिन माइनिंग हो रहा है 500 Coin

यदि आप अपने दिखाई जा रहे गेम के इंटरफेस में कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आप चैट गुप्त के माध्यम से कोड को रीजेनरेट करने के प्रॉन्प्ट में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है अपने सुविधा अनुसार किसी भी तरह का बदलाव करने के पश्चात कोड रीजेनरेट करके दोबारा आप इसे चेक कर सकते हैं।

अब आपको अपने नोटपैड में इन तीनों कोड को सेव करके रख लेना है html कोड को index.html , css कोड को style.css और java कोड को script.js के नाम से सेव करके रख लेना है।

आपका एप्लीकेशन पूरी तरह से बंद कर तैयार है जिसे आप लोकल ही इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन बनाने में कुछ और प्रक्रिया उसे गुजरना पड़ेगा अब आपको ब्राउज़र में tinny.host website open कर लेना है।

ओपन करने के पश्चात नोटपैड में सेव किए गए तीनों कोड को एक जीप फाइल में बदलकर अपलोड कर देना है। उसके बाद आपको webintoapp वेबसाइट ओपन कर लेना है।

create app using ai for free

अब आपको टीनी वेबसाइट के माध्यम से लिंक को पेस्ट करके तथा अपने कुछ जानकारी सबमिट करके कंफर्म कर देना है इसके पश्चात आपके सामने आपके द्वारा बनाए गए मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने का विकल्प दिखाया जाएगा।

डाउनलोड किए गए जिप फाइल को एक्सट्रैक्ट करके आप अपने मोबाइल एप apk को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं इसके पश्चात आप चाहे तो आप अपने एपीके को गूगल प्ले कंसोल पर खाता बनाकर पब्लिश कर सकते हैं।

कुछ इस प्रक्रिया के माध्यम से आप चैट गुप्त का इस्तेमाल कर आसानी से फ्री में गेम एप्लीकेशन को बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह की कोडिंग की जानकारी की आवश्यकता नहीं है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Create viral AI social media profile Avatar – ऐसे प्रोफ़ाइल अवतार बनाए बड़ी ही आसानी से 2024।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *