Co branded credit card banned | scapia, onecard and Fi क्रेडिट कार्ड अब बंद 2024।

Spread the love

Co branded credit card banned – आरबीआई द्वारा 7 मार्च को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ रेगुलेशन जारी किए गए थे। जिसके परिणामस्वरूप Co branded credit card banned कर दिया गया है। आरबीआई द्वारा भारत में फिनटेक कंपनियों द्वारा क्रेडिट कार्ड क्षेत्र में किए जा रहे धांधली को रोकने के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बहुत बड़ा कदम उठाया है।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किए गए सूचना के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति scapia, onecard and Fi जैसे को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकता है। यदि आप भी को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप आपके लिए आरबीआई द्वारा जारी किया गया सूचना जानना अति आवश्यक है। इस पोस्ट के माध्यम से Co branded credit card banned से संबंधित संपूर्ण बातों के ऊपर अग्रलिखित बातो में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Co branded credit card banned | scapia, onecard and Fi क्रेडिट कार्ड अब बंद 2024।

Co branded credit card banned

Co branded credit card banned – 11 मार्च को रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा भारत के दो बड़े बैंक फेडरल बैंक और साउथ इंडियन बैंक द्वारा जारी किया जाने वाला को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को बंद कर दिया है जिसके परिणाम स्वरुप कोई भी व्यक्ति अब scapia, onecard और fi जैसे को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं कर सकता है। इस सूचना के जारी होने के बाद लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है की पहले से को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड धारक इसका इस्तेमाल कर सकते है या नहीं।

लेकिन आरबीआई ने साफ तौर पर खुलासा किया है को जो भी व्यक्ति पहले से को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड धारक है वह इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है जबकि फेडरल बैंक और साउथ इंडियन बैंक कोई भी नया को ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड जारी नही कर सकते है।

यह भी पढ़े – DBS spark credit card Launched – अब पाए 5X, 10X & 20X तक कैशबैक।

यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे

यह भी पढ़े – बड़ी खबर अब बिना सिविल स्कोर instant credit card प्राप्त करे। Credit card without cibil score मात्र 5 मिनट में।

यह भी पढ़े – Axis Bank Privilege Credit Card Launched – जानिए फायदे, चार्ज और आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया 2023

RBI ने Co branded credit card banned क्यों कर दिया ?

Co branded credit card banned – रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बंद करने का कारण फिनटेक कंपनियों द्वारा क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में किए जा रहे धांधली को बताया है। आरबीआई के मुताबिक फेडरल बैंक और साउथ इंडियन बैंक के साथ साझेदारी करके को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले फिटेक कंपनी अपने ग्राहकों के साथ किसी भी तरह का ट्रांसपेरेंसी नहीं रखते हैं। जिसके चलते को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड इशू होने से पहले ग्राहक किस बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाला है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है जिसे कहीं ना कहीं ग्राहक को धोखा लगता है।

Co branded credit card banned

Co branded credit card banned – आरबीआई ने सूचना मे आदेश दिया है की अब फिंटेक कंपनियों को अपने पोर्टल पर साझेदार बैंक का नाम मेंशन करना होगा जिससे ग्राहकों को ट्रांसप्रेंसी मिलेगी। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने फेडरल बैंक और साउथ इंडियन बैंक को भी आदेश जारी किया है कि वह ऐसे फिंटेक कंपनियां के द्वारा जारी किया जाने वाला को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को तुरंत रोक लगा दें।

साथ ही आरबीआई काफी समय से इन फिंच कंपनियों के ऊपर नजर बनाए हुए थी जो अपने ग्राहकों का इंक्रिप्टेड डाटा का कहीं ना कहीं मिस यूज कर रहे थे। इन सभी कारणों के फलस्वरुप ही आरबीआई ने यह बड़ा कदम उठाया है। आरबीआई ऐसे ही हमेशा ग्राहकों की सुरक्षा और नियमो का पालन करवाने के लिए समय समय पर कड़े कदम उठाते रहती है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Hdfc pixel play credit card Launched – HDFC new cashback rupay credit card


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *