सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बहुत बड़ी अपडेट आई है। यदि आप भी Central Bank account opening करना चाहते है। आपको अब ब्रांच का चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से विडियो KYC करके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोल सकते है। लगभग सभी बैंको मे ग्राहक विडियो KYC के माध्यम से अपना खाता आसानी से खोल सकते है।
लेकिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अभी तक विडियो KYC सुविधा को चालू नहीं किया गया था। सेंट्रल बैंक के नए अपडेट के मुताबिक अब ग्राहक इसमें भी विडियो KYC करके Central Bank account opening कर सकते है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे स्टेप को फॉलो करके आसानी से खाता खोल सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Central Bank account opening
बीते दिन भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बहुत अपडेट आई है। पहले Central Bank account opening के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर खाता खोलना पड़ता था। जिससे बैंक की भीड़ भाड़ से लोगो को काफी मुश्किल आती थी।
लेकिन नए अपडेट में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से खाता खोलने के लिए विडियो KYC की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। अब ग्राहकों को ब्रांच का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सभी लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन वीडियो kyc के माध्यम से फुल KYC वाला Central Bank account opening कर सकते है।
यह भी पढ़े – BOB Zero Balance Account : Bank of Baroda में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे फ्री ATM card और Phonepe चलाए।
यह भी पढ़े – Jupiter account opening online : 2023 का सबसे बेस्ट जीरो बैलेंस बचत खाता खोले घर बैठे मात्र 5 मिनट में।
यह भी पढ़े – SBI Zero Balance Account Opening Online – जीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ बच्चो का खेल मात्र 5 मिनट में घर बैठे।
Central Bank account opening के फायदे
जैसा कि खाते के नाम से पता चलता है, यह एक शून्य-शेष खाता है। इसलिए, आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है। सेंट्रल बैंक के खाता में शून्य शेष के मामले में कोई जुर्माना नहीं है। इस प्रकार का खाता खोलते समय ग्राहकों के लिए यह मुख्य आकर्षण है।
नि:शुल्क पासबुक – Central Bank account opening पर सभी व्यक्तिगत खाताधारकों को एक निःशुल्क पासबुक मिलती है। जीरो-बैलेंस खातों के लिए भी है।
आसान लेनदेन – आप Central Bank account opening के माध्यम से विभिन्न नेट बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से अपना भुगतान कर सकते हैं। आप इस खाते के माध्यम से बिजली, फोन और पानी जैसी उपयोगिताओं के लिए भुगतान कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड और एटीएम एक्सेस – आपको अपने Central Bank account opening के साथ एक एटीएम/डेबिट कार्ड मिलेगा। जैसे, आप बैंक के किसी भी एटीएम आउटलेट के माध्यम से कहीं भी खाते से पैसे की निकासी कर सकते है।
मोबाइल और नेट बैंकिंग – Central Bank account opening के माध्यम नेट बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से अपने बैंक स्टेटमेंट भी देख सकते हैं पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। और आप यह सब अपने पीसी या अपने फोन से भी देख सकते हैं।
किसी भी शाखा में मुफ्त नकद और चेक जमा – Central Bank account opening के माध्यम से बैंक सामान्य सुविधाएं प्रदान करेंगे जो एक शून्य-शेष खाते के लिए भी नियमित बचत खाते के साथ आती हैं। इसमें नकद और चेक जमा जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं, जो एचडीएफसी बैंक के किसी भी शाखा से किया जा सकता है।
पेमेंट गेटवे – आपके जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के साथ मिलने वाले एटीएम/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है। कार्ड इलेक्ट्रॉनिक भुगतान गेटवे सिस्टम जैसे RuPay पर कार्य करता है जो आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन भुगतान की अनुमति देता है।
Central Bank account opening के लिए पात्रता।
Central Bank account opening के लिए व्यक्ति की आय न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए।
खाता खोलने के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित वैद्य दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
सेंट्रल बैंक में भी जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है। इसमें आपको मासिक अधिशेष राशि रखने की जरूरत नहीं होती है।
Central Bank account opening के लिए आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा होना अनिवार्य है। जिससे खाता खोलते समय आधार कार्ड OTP वेरिफाई करके व्यक्ति की पुष्टि की जा सके।
Central Bank account opening फीचर्स।
इंटरनेट बैंकिंग
मोबाइल बैंकिंग
फिजिकल पासबुक
डिजिटल पासबुक
डेबिट कार्ड
जीरो बैलेंस अकाउंट
चेक बुक
Central Bank account opening के लिए जरूरी चीजे।
आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
अतिरिक्त मोबाइल नम्बर
ईमेल आईडी
नीला पैन
सादा पेपर हस्ताक्षर के लिए
स्मार्टफोन
Central Bank account opening process
Step 1. सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर जाने के बाद आपको बहुत सारा विकल्प दिखाई देगा।
Step 2. आपको Open Account through video KYC के विकल्प का चयन कर लेना है। उसके बाद आपको मोबाइल नंबर देकर नेक्स्ट कर देना है।
Step 3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरिफाई कर देना है। उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देकर अपने आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को भी वेरिफाई कर देना है।
Step 4. उसके बाद अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी। अपने पर्सनल जानकारी देने के बाद अपनी पते की जानकारी देना होगा।
Step 5. अब आपको नॉमनी की जानकारी देना होगा। नॉमिनी डिटेल देने के पश्चात अपने फॉर्म को सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद सभी परमिशन को एलाऊ कर देना है।
Step 6. जिससे सेंट्रल बैंक के अधिकारी आपसे जुड़ सकेंगे। बैंक अधिकारियों द्वारा आपकी डिटेल सफलतापूर्वक वेरिफाई करने के पश्चात आपका खाता खोल दिया जाएगा। आपके द्वारा प्रदान किए गए नंबर और ईमेल के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा।
Central Bank account opening ध्यान देने योग्य बातें।
आपको अपना Central Bank account opening के समय विडियो KYC प्रकिया के दौरान अपना ओरिजिनल पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक के अधिकारियों को दिखाना पड़ता है। इसके साथ ही आपको जैसे पैन कार्ड के उपर हस्ताक्षर किया गया है एक सादा पेज पर करके दिखाना होता है। विडियो KYC के दौरान ध्यान रहे कैमरा मे कोई दूसरा व्यक्ति नहीं आना चाहिए। साथ ही विडियो KYC की प्रक्रिया शांत जगह होना चाहिए ताकि आपकी सारी बाते बैंक के अधिकारियों को सुनाई दे सके।
बैंक के अधिकारियों द्वारा आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पुष्टि के लिए पूछी जा सकती है। आपसे किसी तरह का को मोबाइल ओटीपी नहीं मांगा जाएगा। वीडियो KYC दौरान आपने फोन कट हो जाता है। तब आपको फिर दोबारा उसी लिंक पर क्लिक करके तुरंत जाना है। लिंक expire होने पर आपको दोबारा लिंक के लिए request करना होता है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023