Cardless ATM Withdrawal by UPI : अब UPI से स्कैन करके ATM से पैसा निकाले नया फीचर लॉन्च 2023

Spread the love

Cardless ATM Withdrawal by UPI – जिस भी व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड उपलब्ध है तो वह अपने बैंक खाते से पैसे की निकासी बड़ी ही आसानी से पूरे भारत में किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से आसानी से कर सकता है। लेकिन जब भी हम कभी अपना एटीएम कार्ड लाना भूल जाते है या एटीएम उपलब्ध नहीं होता है तो पैसे की निकासी करने में बड़ी मुश्किल आती है।

इन्ही समस्या को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से सभी लोगो के लिए Cardless ATM Withdrawal by UPI की फीचर को लॉन्च किया गया है। इस फीचर के माध्यम से सभी UPI यूजर अपने UPI App का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से एटीएम मशीन द्वारा पैसे की निकासी कर सकते है। आपको एटीएम कार्ड साथ रखने की अवश्यकता नही है। यदि आप भी कार्डलेस एटीएम मशीन द्वारा पैसे की निकासी करना चाहते है तो आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

Cardless ATM Withdrawal by UPI

Cardless ATM Withdrawal by UPI क्या है।

बीते दिन बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके तहत आप Cardless ATM Withdrawal by UPI कर सकते है। इसके लिए आपको अपना एटीएम कार्ड साथ में रखने या बैंक खाताधारी के पास एटीएम उपलब्ध होने की आवश्यकता नहीं है। भारत में पहली बार बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से Cardless ATM Withdrawal by UPI की सेवा को शुरू किया गया है। यदि आप भी बिना एटीएम कार्ड के पैसे की निकासी करना छाते है तो आपको सम्पूर्ण प्रक्रिया अग्रलिखित बताने वाले है।

यह भी पढ़े – SBI Zero Balance Account Opening Online – जीरो बैलेंस खाता खोलना हुआ बच्चो का खेल मात्र 5 मिनट में घर बैठे।

यह भी पढ़े – Razorpay Turbo UPI : अब 5X तेजी से UPI पेमेंट करे मात्र 1 क्लिक में पैसे फसने का झंझट खत्म 2023

Cardless ATM Withdrawal by UPI कैसे करे?

Atm मशीन के माध्यम से पैसे की निकासी के लिए एटीएम कार्ड की अवश्यकता पड़ती है लेकिन अब नए फीचर के मुताबिक आप सिर्फ UPI App के माध्यम से ही पैसे की निकासी बड़ी आसानी से कर सकते है जिसकी प्रक्रिया निम्न है –

Step 1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी एटीएम मशीन के जाना होगा। उसके बाद आपको एटीएम मशीन स्क्रीन पर कार्डलेस विड्रॉल का विकल्प का चयन कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपको विड्रॉल थ्रू UPI का विकल्प चुन लेना है। अब आपको निकासी की राशि भर देना है।

Step 3. उसके पश्चात आपको QR code दिखाई देगा। जिसे अपने UPI App द्वारा स्कैन करके UPI Pin देकर पेमेंट कर देना है।

Step 4. आपका पेमेंट सक्सेस होने के पश्चात आपको एटीएम मशीन पर फाइनल सबमिट कर देना है। आपका पैसा सफतापूर्वक निकासी हो जाएगा।

कितने रुपए की राशि का होगा निकासी?

Cardless ATM Withdrawal by UPI के माध्यम से आप पूरे भारत किसी भी एटीएम मशीन के माध्यम से पैसे की निकासी बड़ी ही आसानी से कर सकते है। आप इसके माध्यम से अधिकतम 5000 रूपए की निकासी कर सकते है।

Cardless ATM Withdrawal by UPI

दूसरे बैंक के खाताधारी भी निकल सकते है पैसे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के नए फीचर के मुताबिक आप किसी भी बैंक के खाताधारी है तब भी आप किसी Cardless ATM Withdrawal by UPI का फायदा आसानी से उठा सकते है। आपको इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कोई अतिरिक्त फीचर चालू नहीं करना होगा। आपके पास मात्र कोई भी UPI आधारिक app चालू होना चाहिए। जिसके माध्यम से Cardless ATM Withdrawal by UPI आसानी से कर सकते है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *