Bina bank account ke upi kaise banaye – कुछ समय पहले बिना बैंक खाते के यूपीआई का उपयोग करने का परीक्षण किया गया था जिसके फल स्वरुप यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं अब आप यूपीआई के माध्यम से बिना बैंक खाते के पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।
इस सेवा के जारी होने के पश्चात उन सभी लोगों को फायदा तत्काल रूप से पहुंचेगी इसके पास मौजूदा समय में कोई भी बैंक खाता उपलब्ध नहीं था तथा जो किसी कारणवश बैंक में खाता खोलने में सक्षम नहीं थे इस सेवा के जरिए वे अपने मोबाइल फोन पर यूपीआई एप का इस्तेमाल करके कहीं भी भुगतान कर सकते हैं। यदि आप भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो अगर लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बिना बैंक खाते के यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Bina bank account ke upi kaise banaye
बिना बैंक खाते के यूपीआई का इस्तेमाल करने की सुविधा से जिन लोगों के पास बैंक खाता मौजूद नहीं है या किसी भी कारणवश खाता बनवाने में असमर्थ हैं तो उन सभी को वित्तीय संचार करने का अधिकार मिलेगा।
लोगों के इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को लागू किया गया है जिससे आर्थिक समावेशन को बढ़ावा मिल सकता है।
यह भी पढ़े – UPI Transcation पर लगेगा ब्याज – UPI से पैसा भेजने वाले हो जाए सावधान।
यह भी पढ़े – Gullak App Launch UPI DSK Feature – अब मर्चेंट को मिलेगा अनेकों लाभ जल्दी करे।
यह भी पढ़े – Zero balance bank account opening without kyc in hindi – बिना kyc किए खाता खोले ऑनलाइन 2024
Bina bank account ke upi kaise banaye
बिना बैंक खाते के यूपीआई सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अगर लिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा अन्यथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप लाइव प्रक्रिया का वीडियो भी देख सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मोबिक्विक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसे आप इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं (Click Here)
Step 2. ओपन करने के पश्चात आपको एक मोबाइल नंबर प्रदान कर देना है तथा नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई कर देना है।
Step 3. होम पेज पर आने के पश्चात आपको क्रिएट मोबिक्विक पॉकेट यूपीआई के विकल्प का चयन कर लेना है।
Step 4. अब आपको अपने मोबिक्विक पॉकेट यूपीआई के लिए मोबाइल नंबर का चयन कर वेरीफाई कर देना है।
Step 5. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात आपका मोबिक्विक पॉकेट यूपीआई सफलतापूर्वक बना दिया जाएगा।
Bina bank account ke upi kaise banaye
उपरोक्त स्टेप्स पूरा करने के पश्चात अब आप बिना बैंक खाते के UPI सेवा का लाभ आसानी से उठा सकते है। Mobikwik पॉकेट यूपीआई बनाने के पश्चात आपको अपने वॉलेट में पैसा add कर लेना है जिसके पश्चात आप जहा चाहे क्यूआर कोड को स्कैन कर तथा यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे का भुगतान कर सकते हैं इस सेवा के माध्यम से आप बैंक स्टेटमेंट में अधिक ट्रांजैक्शन के परेशानी से आसानी से बच सकते हैं।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – UPI Launch for secondary Market – 1 जनवरी 2024 से UPI ने स्टॉक मार्केट को लेकर क्या नियम जारी किया है जानिए।