Best trading app for beginners – भारत में दिन प्रतिदिन trading का क्रेज बढ़ते देख एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी अपना ट्रेडिंग एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा लांच किया गया ट्रेडिंग एप्लीकेशन एचडीएफसी स्काई के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। Beginners के लिए यह ब्रोकरेज एप्लीकेशन काफी सुविधाजनक और सरल इंटरफेस के साथ आता है।
इस ब्रोकरेज अप के माध्यम से ट्रेडिंग करने पर मौजूद सभी ब्रोकरेज एप्लीकेशन की तुलना में बहुत ही काम ब्रोकरेज लगता है। नए ट्रेंड के लिए एचडीएफसी स्काई ब्रोकरेज एप्लीकेशन में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध कराया गया है तथा इसका खाता आप बड़ी आसानी से किस प्रकार बना सकते हैं इस संबंध सभी जानकारी अग्रलिखित है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Best trading app for beginners
CloudTradeTech Sky एक उच्च-स्तरीय ब्रोकरेज एप्लिकेशन है जो ट्रेडिंग, स्टॉक खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है। इस एप्लिकेशन का उद्देश्य वित्तीय व्यवसायिक क्रियाओं को आसान और प्रभावी बनाना है।
HDFC sky app उच्च निर्भरता, सुरक्षा, और उपयोगकर्ता अनुकूलता पर आधारित हैं। अगर आप वित्तीय व्यवसाय में काम कर रहे हैं और आपको एक आसान और सुविधाजनक ट्रेडिंग app की आवश्यकता है तो HDFC sky आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। इस ब्रोकरेज ऐप के फायदे और खाता बनाने को प्रकिर्या अग्रलीखित है।
यह भी पढ़े – Zerodha account opening : ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा ब्रोकरेज अकाउंट खोले इस आसान तरीके से मात्र 5 मिनट में।
यह भी पढ़े – Angel one account opening : मुफ्त में खाता खोले और पैसा कमाए प्रतिदिन 10 हजार रुपए 2023
HDFC sky App features
इस ऐप के माध्यम से आप large cap, mid cap, and small cap categories के लगभग 5000 स्टॉक्स में निवेश कर सकते है।
आप HDFC sky के माध्यम से live price देख सकते है जैसे – NIFTY 50 (NSE), Bank NIFTY, NIFTY Next 50, and Sensex (BSE) listed stocks like Tata Motors, SBI, Reliance, ITC, Infosys, YES Bank, Tata Steel, Adani इत्यादि
वर्तमान में चल रही सभी कंपनियों से सस्ता Rs 20 brokerage सभी stocks पर लिया जाता है।
प्रतिदिन आपको स्टॉक्स में buy और sell recommendations qualified team द्वारा प्रदान किया जाता है।
HDFC sky के माध्यम से आप किसी भी समय आसानी से newly लॉन्च IPO पाने के लिए आवेदन कर सकते है। तथा नए कंपनियों के आने वाले IPO के लिए समय समय पर अपडेट भी किया जाता है।
इसके साथ ही आप HDFC sky App द्वारा 2000 से अधिक म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप SIP और lumpsum के द्वारा टॉप ranked mutual fund को भी खोज सकते है।
HDFC sky App आपको अंतर्राष्ट्रीय स्टॉक मार्केट में निवेश करने का मौका देता है इसके माध्यम से आप US stock में भी आसानी से निवेश कर सकते है।
HDFC sky App trading के दौरान बास्केट ऑर्डर की ऐसी सुविधा देता है जिससे आपको सिंगल क्लिक पर कई स्टॉक में निवेश करने में सक्षम होते है।
HDFC sky App account opening online
HDFC sky App में खाता बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान और सुविधाजनक है इसे आप अगर लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है ओपन करने के पश्चात आपको एचडीएफसी स्काई लेकर सर्च कर लेना है।
Step 2. एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के पश्चात ओपन करके अपना फेवरेट जैसे – नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि भरकर नेक्स्ट कर देना है।
Step 3. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है एप्लीकेशन लोगिन करने के लिए पासवर्ड और एमपी बना लेना है।
Step 4. सभी स्टेप्स को फॉलो करने के पश्चात आप एचडीएफसी स्काई के होम पेज पर आ जाएंगे अब आपको अपना ब्रोकरेज अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी पूरा करना होगा।
Step 5. Menu विकल्प में केवाईसी विकल्प पर क्लिक करके आप कंपनी के अधिकारियों से जुड़कर अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं।
Step 6. केवाईसी पूरा होने के पश्चात आप आसानी से एचडीएफसी स्काई एप्लीकेशन के माध्यम से स्टॉक में निवेश ट्रेडिंग म्युचुअल फंड में निवेश इत्यादि सभी कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।
HDFC sky customer care number
HDFC SKY ऐप आपके सभी वित्तीय और निवेश समस्याओं का एक-साथ समाधान है, जो आपके व्यापारिक सफर को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
HDFC SKY ऐप के साथ, आप शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटीज़, फ्यूचर्स और ऑप्शन, मुद्रा, US शेयर, IPOs की पहुंच के साथ निवेश भी कर सकते हैं। किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इसके आधिकारिक ईमेल पर कंप्लेंट दर्ज कर सकते है। skysupport@hdfcsky.com
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – groww account opening : ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए Groww में खाता खोलने का सबसे आसान तरीका मात्र 5 मिनट में।