Bank of India Whatsapp banking – बैंक ऑफ इंडिया का whatsapp बैंकिंग चालू करे 2023

Spread the love

Bank of India Whatsapp banking – बैंक ऑफ इंडिया ने भी आखिकार whatsapp banking को लॉन्च कर दिया है। सभी बैंक आजकल मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, UPI के अलावा एक नया सुविधा को लॉन्च कर रही है। आपने भी कभी ना कभी whatsapp banking के बारे में सुना हो होगा। आप अपने whatsapp के माध्यम से अपने बैंकिंग कार्यों को आसानी से कर सकते है। सभी बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस देना शुरू कर रही है। इंटरनेट की दुनिया में सभी काम घर बैठे मोबाइल के माध्यम से हो जाता है तो बैंकिंग कार्यों के लिए हम बैंको के चक्कर क्यों लगाए। Whatsapp सभी लोग इस्तेमाल करते है।

बैंक ऑफ इंडिया Bank of India Whatsapp banking के माध्यम से अपने बैंक खाते को मैनेज करना लोगो के लिए और भी ज्यादा सुविधा जनक हो जाएगा। हालांकि सभी बैंको ने अभी तक whatsapp banking की सुविधा को लॉन्च नहीं किया है। अधिकतर प्राइवेट बैंको और कुछ सरकारी बैंको ने इस सुविधा को शुरू कर दिया है। अगर आप भी अपने खाते का whatsapp banking चालू करना चाहते है। इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी आपको विस्तार से बताने वाले है।

Bank of India Whatsapp banking - बैंक ऑफ इंडिया का whatsapp बैंकिंग चालू करे 2023

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Bank of India Whatsapp banking क्या है।

Bank of India Whatsapp banking की सुविधा को शुरू कर दिया है। आप अपने whatsapp के माध्यम से अपने बैंक खाते को आसानी से मैनेज कर सकते है। अपने खाते का पैसा चेक कर सकते है। आप अपने खाते में जुड़ा ATM कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।

आपका डेबिट कार्ड यदि चोरी हो जाता है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। Bank of India Whatsapp banking के इस्तेमाल से आप अपने खाते को अधिक सुरक्षित बना सकते है।

Bank of India Whatsapp banking के फायदे।

Bank of India Whatsapp banking के द्वारा आप अपने बैंक खाते का पैसा भी चेक कर सकते है। आपके खाते में कितना रूपए है जानने के लिए बैंको में नहीं जाना होगा।


डेबिट कार्ड चोरी या गुम हो जाने की स्तिथि में आप व्हाट्सएप बैंकिंग के द्वारा हि अपने कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। जिससे आपके एटीएम कार्ड का कोई व्यक्ति दुरुपयोग नहीं कर सकता।


भविष्य में आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजिटल लोन, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और UPI से जुड़ा कोई भी काम Bank of India Whatsapp banking के द्वारा आसानी से कर सकेंगे।


Whatsapp बैंकिंग के द्वारा आप पर्सनल लोन और खेती के लिए लोन का भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए अब आपको बैंको का चक्कर नहीं लगाने पड़ेगा। इन सभी विकल्पों को बैंक ऑफ इंडिया के व्हाट्सएप बैंकिंग में जोड़ा जाएगा।

Bank of India Whatsapp banking


अपने बैंक खाते से जुड़ा सर्विस चार्ज और इंटरेस्ट रेट भी व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से पता लगा सकते है।
इसके माध्यम से आप अपने बैंक के ब्रांच और उसका ATM मशीन का लोकेशन भी जान सकते है।

जिससे आपको कहीं भी ब्रांच और एटीएम मशीन खोजने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
जरूरत पड़ने पर आप अपने व्हाट्सएप के माध्यम से ही whatsapp banking को डिलीट भी कर सकते है।

बैंक ऑफ इंडिया Whatsapp banking कैसे चालू करे।

सभी बैंको द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा को शुरू नहीं किया गया है। आप जिस भी बैंक के ग्राहक है। आपको हमारे बताए हुए स्टेप को फॉलो करना होगा। जिससे आप सफलतापूर्वक अपने मोबाइल में व्हाट्सएप बैंकिंग की सर्विस को शुरू का सकते है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको बैंक ऑफ इंडिया Whatsapp banking लिखकर सर्च कर लेना है।


Step 2. अब आपके सामने बैंक ऑफ इंडिया का whatsapp banking का नंबर आ जाएगा। आपको अपने फोन में इसे सेव कर लेना है। या आपको अपने बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे नीचे व्हाट्सएप icon पर क्लिक कर देना है। आप अपने आप व्हाट्सएप में redirect हो जायेंगे।


Step 3. आपको अपने बैंक खाते में जुड़ा मोबाइल नम्बर के व्हाट्सएप नंबर से व्हाट्सएप बैंकिंग के नंबर पर Hi लिखकर भेज देना है।


Step 4. अब आपसे कन्फर्मेशन के लिए आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। आपको OTP को आधिकारिक व्हाट्सएप पर भेज देना है।


Step 5. आपका OTP वेरिफाई होने के बाद आपके सामने बहुत सारा विकल्प मिलेगा अपने खाते को मैनेज करने के लिए। जैसे – खाते का पैसा चेक करना, डेबिट कार्ड सर्विस, क्रेडिट कार्ड सर्विस, ब्रांच लोकेटर, व्हाट्सएप बैंकिंग डिलेशन इत्यादि सर्विस का लाभ उठा सकते है।

ध्यान देने योग्य बातें।

आपके बैंक द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही होगी तभी आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है। Whatsapp banking की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही व्हाट्सएप बना कर बैंक के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर मेसेज करना होगा। Whatsapp banking registration के दौरान OTP प्राप्त नहीं होने पर आप दोबारा ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

एक बार मोबाइल नंबर OTP वेरिफाई होने के पश्चात दोबारा आपको कभी भी OTP नहीं मांगा जाता है। आपके खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी भी आपको व्हाट्सएप पर नहीं भेजना चाहिए। इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – BOB Zero Balance Account : Bank of Baroda में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे फ्री ATM card और Phonepe चलाए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *