Axis Bank credit card devaluation – एक्सिस बैंक के तरफ से 19 मार्च को क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव किया गया है। जिसको लेकर सभी क्रेडिट कार्डधारी में चर्चा का विषय बना हुआ है। Axis Bank ने Axis Bank credit card devaluation के बारे में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सभी ग्राहकों को विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किया है।
जिसमे Axis Bank के तरफ से devaluation का कदम क्यों उठाया जा रहा है तथा इससे सभी क्रेडिट कार्ड धारियों पर क्या क्या प्रभाव पड़ने वाले है बताया है। यदि आप भी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारी है तो यह जानना आपके लिए अति आवश्यक की Axis Bank credit card devaluation क्या है तथा इसे एक्सिस बैंक द्वारा क्यों लागू किया जा रहा है। इस पोस्ट के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Axis Bank credit card devaluation
एक्सिस बैंक ने अपने सभी चर्चित क्रेडिट कार्ड के devaluation को लेकर 19 मार्च को जानकारी साझा किया है जिसके मुताबिक अब एक्सिस बैंक अनेकों क्रेडिट कार्ड के वैल्यूएशन को कम करने वाली है। सरल भाषा में समझे तो यदि आप फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ऑफर्स के माध्यम से 500 रूपए का लाभ प्राप्त करते थे तो अब बैंक ने इस लाभ को घटा दिया है जो बैंक द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार है। इस खबर के सामने आने पर सभी क्रेडिट कार्ड धारी चिंतित है की Axis Bank credit card devaluation आखिर किस किस क्रेडिट कार्ड में किया गया है और क्यू किया गया है।
यह भी पढ़े – Hdfc pixel play credit card Launched – HDFC new cashback rupay credit card
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
यह भी पढ़े – बड़ी खबर अब बिना सिविल स्कोर instant credit card प्राप्त करे। Credit card without cibil score मात्र 5 मिनट में।
Axis Bank credit card devaluation आखिर क्यो किया गया?
एक्सिस बैंक द्वारा Axis Bank credit card devaluation के पीछे सबसे बड़ा कारण social media में टिप्स और ट्रिक्स वाले कुछ लोगो है। जिसमे कुछ कंटेंट क्रिएटर बैंक के क्रेडिट कार्ड के लूप प्वाइंट को खोज कर तथा कुछ ट्रिक के माध्यम से गलत तरीके से क्रेडिट कार्ड द्वारा प्रदान किया जाने वाले ऑफर्स का लाभ उठाते रहते है और दुसरो को भी करने की जानकारी देते है। जिसके परिणामस्वरूप बैंको को हानि होता है। इसी वजह से एक्सिस बैंक ने Axis Bank credit card devaluation का बड़ा कदम उठाया है।
Flipkart Axis Bank credit card devaluation
एक्सिस बैंक द्वारा अपने सभी Co-branded क्रेडिट कार्ड के साथ एक्सिस क्रेडिट कार्ड का भी devaluation करने का निर्णय लिया है। अगले माह यानी 20 अप्रैल 2024 से सभी नियमों को लागू किया जायेगा। जिसमे सबसे चर्चित Flipkart, Airtel, samsung साथ ही Edge क्रेडिट कार्ड शामिल है। जिसमे मिलने वाले एयरपोर्ट लॉज एक्सेस की संख्या को घटा दिया गया है। इसके साथ ही एनुअल चार्ज को waive करने वाले खर्चे को भी बढ़ा दिया गया है। जिसके वजह से अब वार्षिक चार्ज को माफ करवाने के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिक खर्च करने होंगे। Axis Bank credit card devaluation से संबंधित सभी जानकारी को आप इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पढ़ सकते है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Co branded credit card banned | scapia, onecard and Fi क्रेडिट कार्ड अब बंद 2024।