AU business Rupay Credit card – फाइनेंस बैंक की शुर्खियों में रहने वाले AU small finance Bank ने अपना नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। सभी बैंको की भांति अब आप AU small finance Bank का रुपए क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके हासिल कर सकते है। AU business Rupay Credit card आपके व्यवसाय को बढ़ाने और बनाए रखने के लिए आवश्यक नकदी प्रवाह प्रदान करने के साथ साथ आपकी दैनिक व्यावसायिक प्रक्रियाओं को कारगर बनाने के लिए बहुत जरूरी है।
AU business Rupay Credit card के माध्यम से आप अपने व्यवसाय के लिए लोन के साथ साथ एक अच्छी राशि कैशबैक के रूप में हासिल कर सकते है। न्यू क्रेडिट कार्ड होने के कारण प्रत्येक लेनदेन पर अच्छा कैशबैक भी अर्जित किया जाता है। इसके साथ ही आपको कई किस्म के फायदे AU business Rupay Credit card द्वारा प्रदान किए जाते है।
यदि आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चहते है और बिना किसी इनकम प्रूफ के हासिल करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण प्रकिर्या विस्तारपूर्वक बताने वाले है। साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्या क्या फायदे मिलने वाले है इसके बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
AU business Rupay Credit card launch
AU small finance Bank ने अपना पहला business cashback Rupay Credit Card लॉन्च कर दिया है। आप इसके माध्यम से अपने प्रत्येक लेनदेन पर 2% तक का कैशबैक अर्जित कर सकते हैं। Rupay Credit Card UPI link की सुविधा आने के बाद से सभी बैंको द्वारा अपना अपना क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जा रहा है। AU Bank ने भी अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए आखिरकार rupay credit card launch कर दिया है।
AU business Rupay Credit card विशेष तौर पर बिजनेस व्यक्तियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। यदि आप व्यापार करते है तो इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन की राशि बड़ी आसानी से बिना इनकम प्रूफ बैंक खाते में ले सकते है। साथ ही आप बिजनेस के संबंध में एक जगह से दूसरी जगह सफर करते है तो उस समय AU business Rupay Credit card आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है। Credit card आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी अग्रलिखित है।
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
AU business cashback Rupay Credit card के फायदे।
यदि आप अपने AU business cashback Rupay Credit card द्वारा जितनी भी राशि खर्च करते है तो उसके पुनर्भुगतान पर 1% कैशबैक (अधिकतम कैशबैक 1000₹ ) प्राप्त कर सकते है। वॉलेट रीलोड/खर्च, किराए का भुगतान, नकद निकासी और ईंधन खर्च को नहीं माना जाएगा।
AU business cashback Rupay Credit card द्वारा अपनी व्यावसायिक आवश्यकता को पूरा करने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते है। ध्यान देने वाली बात ही की कार्डधारक क्रेडिट कार्ड जारी करने की तिथि के 90 दिनों के बाद लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
AU business cashback Rupay Credit card के माध्यम से पूरे देश में सभी ईंधन स्टेशनों पर 400 रूपए से 5,000 रूपए के बीच किए गए लेनदेन के लिए 1% का भरी ईंधन छूट (अधिकतम 200 रूपए) हासिल कर सकते है।
इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों पर AU business cashback Rupay Credit card का उपयोग करते हुए प्रति वर्ष 8 रेलवे complimentary लॉज एक्सेस का उपयोग कर सकते है। (अधिकतम 2 प्रति कैलेंडर तिमाही)
आप अपने AU business cashback Rupay Credit card के माध्यम से बिजनेस इंश्योरेंस कवरेज भी प्राप्त कर सकते है। जो 25,000 रुपये ट्रांज़िट में नकद और सार्वजनिक देयता : 1.5 लाख रुपये है इसके साथ ही प्रत्येक अग्नि बीमा और सेंधमारी के लिए प्रत्येक को 2 लाख रुपये तक मिलता है।
इसके अलावा आपको 50 लाख रुपए तक का हवाई दुर्घटना कवर के साथ AU business cashback Rupay Credit card उपलब्ध कराया जाता है।
आपका क्रेडिट कार्ड के खो जाने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बैंक को नुकसान की सूचना देने के बाद कार्ड के साथ किए गए किसी भी धोखाधड़ी वाले लेनदेन पर आपको शून्य रूपए देना होगा। इस प्रकार आप कार्ड की जालसाजी/स्किमिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से पूरी तरह सुरक्षित हैं।
AU business cashback Rupay Credit card के माध्यम से 5,000 रुपये तक की राशि के लिए क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज किए बिना कार्ड को टैप करके आसानी से भुगतान कर सकते है।
AU business cashback Rupay Credit card द्वारा अपने 2,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य के लेनदेन को अपनी पसंद के चुनिंदा कार्यकाल के लिए आसान EMI विकल्पों में बदल सकते है।
AU small finance Bank ऐड ऑन कार्ड पेशकश के माध्यम से आप अपने प्रियजनों को अपना AU business cashback Rupay Credit card लाभ प्रदान कर सकते है। आपका ऐड ऑन कार्ड जीवन भर के लिए निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
AU business Rupay Credit card eligibility
AU business Rupay Credit card हासिल करने के लिए आपको बैंक द्वारा बनाए कुछ मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य होता है। जो कुछ इस प्रकार है –
AU business Rupay Credit card के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के बीच होना अनिवार्य है।
साथ ही ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
आवेदक का भारतीय निवासी होना चाहिए। साथ ही आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा सभी प्रमाणित वैद्य दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।
नोट – ये मानदंड केवल सांकेतिक हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनों को स्वीकृत या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
AU business Rupay Credit card के लिए आवश्यक चीजे
आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
स्मार्टफोन
इंटरनेट सुविधा
AU business Rupay Credit card apply online कैसे करे?
Rupay Credit card विशेष रूप से भारत में विकसित किया गया है। इसके माध्यम से आप विभिन्न दुकानों और ई-कॉमर्स साइटों पर खरीदारी कर करने के साथ साथ अपने रूपए क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करके भुगतान कर सकते है। अगर आप रूपय क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में AU small finance Bank (Click Here) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2. Homepage पर जाने के बाद आपको Credit Card विकल्प का चयन कर देना है। आपके सामने AU business Rupay Credit card आवेदन करने का फॉर्म आ जाएगा।
Step 3. अपने क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अपने नाम और मोबाइल नंबर देकर नेक्स्ट कर देना है।
Step 4. आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP को वेरीफाई कर देना है। उसके बाद अपना पैन कार्ड संख्या, आधार कार्ड नंबर और अन्य विवरण भरकर नेक्स्ट कर देना है।
Step 5. अब आपको अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी को भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है।
Step 6. सबमिट करने के बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड की लिमिट उपलब्ध करा दिया जाएगा। उसके बाद कुछ दिनो में ही आपका क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
AU business Rupay Credit card fees & charges
AU business Rupay Credit card के लिए बैंक द्वारा मासिक शुल्क के तौर पर 99रूपए + टैक्स प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
लेकिन सबसे खुशी की बात यह है की यदि आप अपने AU business Rupay Credit card के द्वारा कार्ड 10,000 रुपये एक माह के अंदर खर्च करते है तो आपको मासिक शुल्क नहीं देना होगा।
एड ऑन कार्ड के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह लाइफटाइम के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Kiwi UPI Credit Card Launched : नया लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड तुरंत हासिल करे मात्र 2 मिनट में 2023