AU Bank InstaPay Credit Card apply online – InstaPay Credit card review 2023

Spread the love

AU Bank InstaPay Credit Card apply online – क्रेडिट कार्ड को UPI एप्लीकेशन से लिंक करके किसी भी मर्चेंट को पेमेंट करने की सुविधा जब से शुरू किया गया है। भारतीय बाजार में रुपए क्रेडिट कार्ड की मांग काफी तेजी से बड़ी है सभी बैंकों ने अपने-अपने रुपए क्रेडिट कार्ड के वेरिएंट को लांच कर दिया है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपने आपको किस विधा के लिए रुपए वेरिएंट के क्रेडिट कार्ड को फाइनली लॉन्च कर दिया है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा AU Bank InstaPay Credit Card को लाइफटाइम के लिए फ्री में जारी किया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई जॉइनिंग शुल्क या वार्षिक शुल्क नहीं देने की आवश्यकता है। AU Bank InstaPay Credit Card को लेने से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे तथा इसे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता मानदंड निर्धारित किया गया है। कि इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

AU Bank InstaPay Credit Card apply online - InstaPay Credit card review 2023

AU Bank InstaPay Credit Card apply online

AU Bank InstaPay Credit Card apply online – एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा रुपए वेरिएंट के क्रेडिट कार्ड को लांच कर दिया गया है जिसका उपयोग कर आप अपने किसी भी यूपीआई एप के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के द्वारा भुगतान करने पर आपको 48 दिनों के लिए ब्याज मुक्त पैसा उपलब्ध कराया जाता है जिससे आप अपने दैनिक जीवन के किसी भी आवश्यक सामानों को आसानी से खरीद सकते है आपके पास पैसे हो या नहीं।

AU Bank InstaPay Credit Card से आप अपने क्रेडिट कार्ड से सभी यूपीआई और क्यूआर भुगतान आसानी से कर सकते है। जो आपके सभी यूपीआई लेनदेन के लिए एक उन्नत स्तर है। AU Bank InstaPay Credit Card के आवेदन की प्रक्रिया अग्रलिखित है।

यह भी पढ़े – Apple Credit Card Apply : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से पाए 3% का कैशबैक प्रत्येक लेनदेन पर 2023

यह भी पढ़े – Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023

AU Bank InstaPay Credit Card benefits

यदि आप AU बैंक इंस्टा पे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसी भी डिपार्टमेंटल स्टोर, दवाई की दुकान या अन्य किसी भी मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करते हैं तो आपके प्रति ₹100 भुगतान पर एक प्रतिशत का कैशबैक प्राप्त होता है।

इस क्रेडिट कार्ड को आप आप लाइफ टाइम के लिए मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं इंस्टा पे क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई वार्षिक शुल्क या जॉइनिंग शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

यदि आपके पास पैसा उपलब्ध नहीं है और आप अपने दैनिक जीवन में किसी आवश्यक समाज को खरीदना चाहते हैं तो एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक इंस्टा पर क्रेडिट कार्ड आपको 48 दिनों के लिए ब्याज रहित पैसा उपलब्ध कराता है।

AU Bank InstaPay Credit Card apply online

देश में किसी भी ईंधन स्टेशन से न्यूनतम₹400 से लेकर ₹5000 तक की खरीदारी करते हैं तो आपको एक प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाता है।

AU Bank instapay credit card को आप अपने किसी भी यूपीआई अप में लिंक करके मर्चेंट कर को स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।

AU Bank InstaPay Credit Card Eligibility

AU Bank InstaPay Credit Card वर्तमान समय में मात्र AU बैंक द्वारा पहले से मौजूद क्रेडिट कार्ड धारक के लिए ही उपलब्ध कराया गया है यदि आपके परिवार या दोस्त के द्वारा और बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड धारक है उसके बुनियाद पर आप इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

AU Bank InstaPay Credit Card apply online

AU Bank InstaPay Credit Card सिर्फ वर्चुअल तौर पर ही सभी लोगो को प्रदान किया जा रहा है। जिसे आप अपने au bank के ऐप द्वारा मैनेज भी कर सकते है। इंस्टा पे क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक इंस्टा पे क्रेडिट कार्ड को आवेदन करने के लिए लाइव वीडियो देख सकते हैं।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – New hdfc credit card apply: HDFC के नए क्रेडिट कार्ड द्वारा पाए इतने सारे फायदे


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *