ATM Charge – आजकल अधिकतम बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने सेवाओ को निशुल्क प्रदान करती है। जिसके लिए बैंक लगातार अपनी सेवाओं के बढ़ते शुल्क को कम करने के लिए नए तरीकों का अनुसरण करती है। इसी बीच कुछ बैंकों ने अपने निशुल्क ATM Charge लगाना शुरू कर दिया है जिसे उन्होंने पहले से ही मुफ्त में वितरित किया था। एटीएम कार्ड लगा कर बैंको के ग्राहकों के लिए चिंता का विषय बना दिया है।
बीते दिन Fi money बैंक की तरफ से एक सूचना जारी करके सभी ग्राहकों को बताया गया था की अब सभी Fi money खाता धारकों को एटीएम कार्ड फ्री में उपलब्ध कराया जाता था लेकिन अब सभी ग्राहकों से कुछ राशि ATM Charge के तौर पर लिया जाएगा। यदि आप भी Fi money खाताधारी है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि बैंक द्वारा एटीएम कार्ड को लेकर क्या नया अपडेट जारी किया गया है। ATM Charge कब और कितना ग्राहकों से चार्ज किया जाएगा। सभी बातो के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Fi money क्या है?
Niyo बैंको की लिस्ट सबसे ऊपर Fi money आता है। अपनी तेज सुविधा और सुरक्षित लेनदेन के कारण से Fi money का नाम अधिक लोकप्रिय है। Fi money Niyo बैंक के साथ फेडरल बैंक की साझेदारी है। जिससे आपका सारा निजी जानकारी बैंक से चोरी होने का खतरा नहीं होता है। Fi money खाते के साथ आपको visa डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। जिसे आप अपने घर पर मंगा सकते है। इस डेबिट कार्ड के माध्यम से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे की निकासी कर सकते है। साथ ही आपको 5.1% का ब्याज मिलता है।
यह भी पढ़े – Bank of Baroda Credit Card : BOB Lifetime Free credit card घर बैठे ले सबसे आसान तरीका 2023।
Fi money New update
Fi money बैंक फेडरल बैंक द्वारा साझेदारी करके लॉन्च किया गया है। Fi money द्वारा फ्री ATM कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराती है लेकिन बीते दिन बैंक द्वारा एक सूचना जारी करके सभी लोगो को बताया गया है की अब यदि आप Fi money में खाता खोलते है या आप पहले से ही Fi money बैंक के खाताधारी है और आप इसके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो अब आपको वार्षिक ATM Charge देना होगा।
नए fi money खाता खोलने पर भी सभी ग्राहकों को एटीएम कार्ड का जारी शुल्क देना होगा। ATM Charge लगाने से बैंक उन ग्राहकों से पैसे कमा सकते हैं जो Fi money बैंक के एटीएम का उपयोग करते हैं और उससे पैसे की निकासी करते हैं। इसके अलावा ATM Charge से बैंक के खर्चों को कम करने में भी मदद मिलती है जिस कारण बैंक अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम होते हैं।
Fi money ATM card charge
Fi money ने अपने सभी ग्राहकों के लिए प्रदान किए गए एटीएम कार्ड पर ATM Charge की घोषणा कर दिया है अब सभी खाताधारियों को नए Visa platinum debit card के लिए सभी लोगो को 199 रूपए का शुल्क देना होगा इसके साथ ही पहले से एटीएम कार्ड धारकों को भी प्रति वर्ष 199 रूपए शुल्क देना होगा।
यदि आपने पिछले 12 महीनो के अंदर न्यूनतम 25 हजार रूपया का लेनदेन अपने एटीएम कार्ड के माध्यम से किया है तो आपसे किसी प्रकार का वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाएगा अन्यथा आपको भी 199 रूपए का शुल्क देना होगा।
Fi money द्वारा एटीएम चार्ज लगाने से ग्राहकों की कुछ शिकायतें भी हुई हैं। वे इस बात से असंतुष्ट हैं कि वे अपने जीरो बैलेंस खाते से पैसे की निकासी के लिए शुल्क देने में बिलकुल असमर्थ है। शुल्क से बचने के लिए ही ग्राहकों ने fi money के जीरो बैलेंस खाता और फ्री visa platinum debit card को चुना था।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023