Apply For Passport Online – पासपोर्ट बनवाने के लिए जब भी आवेदन करते है तब आपसे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम दसवीं की मार्कशीट मांगा जाता है। ऐसे में अगर आपके पास मैट्रिक का सर्टिफिकेट नहीं होता है। तब आपको ECR (Emigration check required) पासपोर्ट जारी किया जाता है।
मैट्रिक सर्टिफिकेट आपके पास उपलब्ध है तब इस स्तिथि मे आपके लिए ECNR (Emigration check not required) पासपोर्ट जारी किया जाता है। आपके पास यदि किसी प्रकार का कोई भी सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है।
इस स्तिथि में आप अपने आधार कार्ड की सहायता से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। भारत सरकार के नियमानुसार आप मात्र आधार कार्ड से ही बिना किसी अन्य दस्तावेज के अपना पासपोर्ट आसानी से बनवा सकते है। संपूर्ण जानकारी आपको विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपना पासपोर्ट आसानी से बना सकते है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Apply For Passport ECR (Emigration check required)
दुनिया के सभी देशों द्वारा अपने नागरिकों को अपने देश के अलावा अन्य देशों में जाने के लिए पासपोर्ट जारी किया जाता है । मैट्रिक से कम पढ़े लिखे होते है उनके लिए ECR पासपोर्ट जारी किया जाता है।
ECR कैटेगरी के पासपोर्ट मे विदेश यात्रा करते समय एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर पर अपना यात्रा के संबंधित कुछ सवाल के जवाब देने होते है। इमिग्रेशन क्लियर होने के पश्चात ही आप किसी भी देख मे यात्रा करने के लिए योग्य होते है। इसे ECR पासपोर्ट कहा जाता है।
Apply For Passport ECNR (Emigration check not required)
जिस व्यक्ति के पास मैट्रिक का सर्टिफिकेट होता है। तो पासपोर्ट के आवेदन के समय अपने मैट्रिक का सर्टिफिकेट संलग्न करना पड़ता है। ऐसे लोगो के लिए ECNR कैटेगरी का पासपोर्ट जारी किया जाता है।
ECNR पासपोर्ट मैट्रिक या उससे अधिक पढ़े लिखे लोगो के लिए बनाया जाता है। इस पासपोर्ट से यदि आप विदेश में यात्रा करते है तो आपको एमिग्रेशन क्लियरेंस नहीं करवाना पड़ता है।
Apply For Passport Fees
ECR पासपोर्ट यदि आप 36 पेज वाला आवेदन करते है तो आपको 1500 रूपए का पेमेंट करना होता है। यदि आप 60 पेज वाला पासपोर्ट बनवाते है तब आपको 2000 रूपए का पेमेंट करना होता है। ठीक इसी प्रकार ECNR या non ECR पासपोर्ट 36 पेज वाला 1500 रूपए में और 60 पेज वाला पासपोर्ट के लिए आपको 2000 रूपए का पेमेंट करना होता है।
Apply For Passport Required Documents
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
बैंक पास बुक
राशन कार्ड
मोबाइल नम्बर
ईमेल आईडी
अतिरिक्त नम्बर (इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट के लिए)
Note – यदि आपके पास सिर्फ आधार कार्ड दस्तावेज के रूप में उपलब्ध है तो सरकार के नियमानुसार आप अपने आधार कार्ड से ही पासपोर्ट बनवा सकते है
Apply For Passport Online
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है।
आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट रजिस्टर करना होगा। आप न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे। आपके आस पास जो भी पासपोर्ट कार्यालय है उसे चुनेंगे और पर्सनल जानकारी देकर रजिस्टर करेंगे।
आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा। ईमेल आपने करे और लिंक पर क्लिक करके अपनी वहीं ईमेल आईडी डालकर सबमिट करे। आपका वेरिफिकेशन सफतापुर्वक है जाएगा।
अब आपको दोबारा होमपेज पर आ जाना है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए Existing user login पर क्लिक करेंगे। अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
अब आपके सामने पासपोर्ट सेवा का होमपेज आ जाएगा। सबसे पहले आपको Apply for fresh passport पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने पासपोर्ट आवेदन करने के लिए 2 तरीके दिखेगा। पहला आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है। दूसरा आप फॉर्म को डाउनलोड करके आप सभी जानकारी को भरकर पासपोर्ट कार्यालय में जमा करा सकते है। आपको Alternative 2 में Online application form पर क्लिक करना होगा।
आपको अपने राज्य और जिले का नाम चुनना होगा। उसके बाद आपको बताना होगा आप फ्रेश पासपोर्ट बनवा रहे है या दोबारा बनवा रहे है। यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको फ्रेश का विकल्प चुन लेना है। उसके बाद नॉर्मल और उसके बाद आप 36 पेज वाला पासपोर्ट लेना चाहते है या 60 पेज वाला अपने मुताबिक किसी एक विकल्प को चुन लेंगे।
अब आपको आवेदक की पूरी जानकारी भरनी होगी। यदि आवेदक के पास पैन कार्ड या वोटर कार्ड है तो देना होगा। अन्यथा इस खाली छोड़ सकते है। यदि आप दसवीं पास है तो ECR के लिए yes करेंगे अन्यथा No करेंगे उसके बाद अपना आधार संख्या देकर नेक्स्ट कर देंगे।
इस पेज पर आपको अपने माता पिता की जानकारी देनी होगी और दोबारा नेक्स्ट करेंगे। उसके बाद आपको अपना वर्तमान पता की जानकारी देनी होगी। यदि आपका वर्तमान पता और स्थाई पता एक ही है। तब आपको उसका विकल्प पर क्लिक कर देना है यदि आपका दोनों पता अलग है तो उसकी जानकारी दे देनी है।
अब आपके सामने इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल देने के लिए बोला जाएगा। किसी भी आपातकालीन स्तिथि में आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार से कॉन्टैक्ट करने के लिए उसका मोबाइल नंबर नाम और पता दे देना है और नेक्स्ट कर देना है।
अब आपसे 3 सवाल पूछा जाएगा क्या आपके पास पहले से मौजूद कोई अन्य पासपोर्ट है, क्या आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए एप्लाई किया है। तीनो सवालों में आपको नहीं का विकल्प चुन लेना है। और नेक्स्ट कर देंगे।
इस पेज पर आपसे पूछा जाएगा क्या आपके ऊपर कोई अपराधिक मामला दर्ज तो नहीं है। आपके ऊपर कोई FRI तो नहीं है। आपको सभी सवालों को पढ़ कर अपने मुताबिक हां या नहीं चुन लेना है। अधिकतर पासपोर्ट के आवेदन में सभी सवालों का जवाब नहीं में दिया जाता है। इसके बाद फिर दोबारा नेक्स्ट कर देंगे।
आपके सामने आपका पासपोर्ट का प्रिव्यू आ जाएगा। आपका पासपोर्ट बनने के बाद कैसा दिखेगा। आपके द्वारा दी गई जानकारी यदि सही है तो नेक्स्ट करेंगे। अगर कुछ ग़लत जानकारी डाला गया है तो previous पर क्लिक करके उसको सुधार करेंगे।
अब आपके सामने सेल्फ डिक्लेयरेशन का फॉर्म दिखेगा। आपको यदि अपने पासपोर्ट से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त करना चाहते है। तब आपको पासपोर्ट कार्यालय में 50 रूपए की राशि देनी होगी। यदि आप चाहते है तो बॉक्स को चेक करेंगे उसके बाद आपको नीचे दोनों बॉक्स को चेक करके सबमिट फॉर्म पर क्लिक कर देना है।
अब आपको पेमेंट करना होगा और अपने पासपोर्ट कार्यालय में जाने के लिए अपोइंटमेंट बुक करना होगा। आपको pay and schedule appointment पर क्लिक कर देना है। आप SBI चालान या ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट बुक कर सकते है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
पेमेंट करने के बाद आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय को चुन लेना है। उसके बाद आपको जिस तारीख मे अपोइंटमेंट उपलब्ध है उसे सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको शेड्यूल आपोइंटमेंट पर क्लिक कर देना है।
आपका अपोइंटमेंट बुक हो गया है। अब आपको अपना स्लिप डाउनलोड कर लेना है इसे प्रिंट करके अपने सभी उपलब्ध दस्तावेजों के साथ चुने हुए तारिक को पासपोर्ट कार्यालय जाना होगा।
पासपोर्ट आवेदन के दौरान ध्यान देने योग्य बातें।
यदि आप मैट्रिक से कम पढ़े लिखे है तो आपको किसी भी स्कूल का सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं है। आपका पासपोर्ट ECR पासपोर्ट जारी किया जाता है।
आवेदन करने के दौरान आपका पेमेंट फैल हो जाने की स्तिथि में आपको re verify payment के विकल्प को चुनकर पेमेंट दोबारा करना होगा।
यदि आपका पेमेंट भी सफलता से हो गया है लेकिन पेंडिंग दिखा रहा है तब आपको Re verify payment विकल्प चुनकर पेमेंट को सफल कर देना है। उसके बाद आप अपोइंटमेंट बुक कर सकते है।
आवेदन करने के बाद आपको अपने आवेदन के स्लिप को और सभी दस्तावेजों या किसी प्रकार का अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर सिर्फ आधार कार्ड को लेकर अपने चुन हुए पासपोर्ट कार्यालय में दिए हुए समय से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा।
पासपोर्ट अधिकारी द्वारा आपके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के बाद आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन में इंक्वायरी भेजी जाएगी। जिसकी सूचना आपके पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा।
आपके ऊपर किसी तरह का अपराधिक मामला नहीं है प्रमाणित होने के बाद आपका पासपोर्ट बनकर डाक के माध्यम से आपके घर पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े – IndusInd Bank Lifetime Free Credit Card : IndusInd Bank का क्रेडिट कार्ड ले बिना Income Proof सबसे आसान तरीका 2023