Apple Credit Card Apply – बीते दिन मोबाइल की दुनिया में सबसे विख्यात कंपनी Apple ने अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। खबरों की माने तो Apple Credit Card सभी यूजर को लाइफटाइम के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से सभी यूजर प्रत्येक लेनदेन पर 3% तक का छूट भी प्राप्त कर सकते है। Apple कंपनी द्वारा इस नए क्रेडिट कार्ड को HDFC Bank के साथ साझेदारी करके लॉन्च किया गया है।
Apple Credit Card launch होने के पश्चात सभी लोग इसे हासिल करके के लिए बहुत ही उत्साहित है यदि आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है। साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड लेने से क्या क्या फायदे मिलने वाले है सभी बातो के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Apple Credit Card क्या है?
Apple कंपनी द्वारा फिनटेक की दुनिया में अपना कदम रखते हुए पहला क्रेडिट कार्ड सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। एप्पल कंपनी के सभी प्रॉडक्ट की तरह ही क्रेडिट कार्ड भी गोपनीयता और सुरक्षा का एक नया स्तर स्थापित करता है। Apple Credit Card को पूरी तरह से नया रूप दिया। आपकी जानकारी आपके iPhone पर खूबसूरती से रखी गई है और समझने में आसान है। Apple Credit Card ने आपको कम ब्याज देने में मदद करने के लिए शुल्क समाप्त कर दिया है।
आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए मिनटों में आवेदन कर सकते हैं और आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव डाले बिना आपको मंजूरी मिल जाता है। फेस आईडी, टच आईडी और ऐप्पल पे जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियां apple में पहले से ही मौजूद है जो आपको एक उन्नत गोपनीयता और सुरक्षा प्रदान करती हैं। इसके साथ ही प्रत्येक खरीदारी पर आपको दैनिक कैशबैक मिलता है। इस प्रकार यह वह सब कुछ है जो एक क्रेडिट कार्ड में होना चाहिए।
Apple Credit Card benefits (फायदे)
चाहे आप ऐप्पल पे से चीज़ें खरीदें या लेज़र-एच्च्ड टाइटेनियम कार्ड से ऐप्पल कार्ड आपके सभी लेनदेन पर भरी भरकम कैशबैक देता है। जो कोई अन्य क्रेडिट कार्ड नहीं कर प्रदान कर सकता है।
साथ ही आप Apple Credit Card के लिए आवेदन मात्र कुछ ही समय में कर सकते है। इसके अलावा क्या आपको स्वीकृत किया गया है या नही इसे देखने के लिए आपके क्रेडिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
इसके साथ ही आप Apple Credit Card को 30 दिनो के अंदर अपने योग्य iPhone या iPad में Apple कार्ड जोड़ सकते है जिससे आप खरीदारी करने के लिए ऐप्पल कार्ड का उपयोग करके असीमित दैनिक नकद प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े – Spoon Money Credit Card Launched : New Spoon Money UPI Credit Card घर बैठें अप्लाई करे मात्र 5 मिनट में।
यह भी पढ़े – Kiwi UPI Credit Card Launched : अब kiwi Credit Card के लिए आवेदन हुआ शुरू घर बैठे प्राप्त करे 2023
Apple Credit Card के द्वारा लिए जाने वाले सभी भुगतान का भुगतान का पीडीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने और अपना बैलेंस देखने के लिए वॉलेट ऐप की सहायता ले सकते है।
Apple Pay, App Store, Apple Music और अन्य Apple सेवाओं के लिए Apple कार्ड को अपने डिफ़ॉल्ट भुगतान कार्ड के रूप में सेट कर सकते है।
यदि आपके पास Apple कार्ड की मासिक किस्तें हैं, तो आप अपना प्लान वॉलेट ऐप में देख सकते हैं या अपना प्लान ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ ही आप Apple Credit Card को अपने Apple Watch, iPad या Mac में आसानी से जोड़ सकते है।
Apple Credit Card Eligibility
Apple Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आपके आधार पर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
आपको एक अमेरिकी नागरिक या वैध निवासी होना चाहिए और आपके पास एक वैध, भौतिक अमेरिकी पता होना चाहिए जो कि पी.ओ. नहीं हो।
आपका डिवाइस Apple Pay के साथ लिंक होना चाहिए। इसके साथ ही सुनिश्चित करें कि आपके डिवाइस में iOS, watchOS, या macOS का लेटेस्ट वर्जन है।
Apple Credit Card Apply Online कैसे करे?
Apple Credit Card आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लेटेस्ट वर्जन के Apple mobile में इसके आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। होमपेज पर जाने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है Apple कार्ड चुनें, फिर जारी रखें पर टैप कर देना है। उसके पश्चात अपना आवेदन पूरा करना होगा। Apple कार्ड के नियम और शर्तों की समीक्षा करें यदि आप उससे सहमत हों। अपनी प्रस्तावित क्रेडिट सीमा स्वीकार करें आपके ऑफ़र को स्वीकार करने के बाद, ऐप्पल कार्ड को सभी जानकारी सत्यापित होने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
Apple Credit Card Charges
Apple Credit Card आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई hidden charges, annual fees नही लिया जाता है।
इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए जाने वाले लेनदेन पर कोई late fees भी नहीं लिया जाता है।
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप विदेश में लेनदेन करते है तो आपसे foreign-transaction fees भी नहीं वसूला जाता है।
यदि आप एप्पल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपसे कोई returned-payment fees, setup fees, maintenance fees, reward-redemption fees भी नहीं लिया जाता है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023