यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय के बाद एक नया Union Bank Divaa credit card लॉन्च किया है। यूनियन बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले इस क्रेडिट कार्ड को विशेष रूप से भारतीय महिलाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है। इस क्रेडिट कार्ड से वर्ष में 24 हजार रुपए का लाभ उठाया जा सकता है। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड बेहद कम शुल्क के साथ जारी किया जाता है
यदि आप एक महिला हैं तो आपको Union Bank Divaa credit card के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए क्योंकि दिवा क्रेडिट कार्ड द्वारा महिलाओं के लिए कई प्रकार के लाभ और सेवाएं उपलब्ध कराया गया है। Union Bank Divaa credit card के फायदे तथा आवेदन प्रक्रिया के संपूर्ण जानकारी अग्रलिखित है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Union Bank Divaa credit card
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारतीय महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकार का क्रेडिट कार्ड लांच किया है जिसके माध्यम से महिलाओं को कई प्रकार के लाभ मिलता है। Union Bank Divaa credit card प्राप्त करके इसके इस्तेमाल से आप प्रति वर्ष 24,000 रूपए का लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही Union Bank Divaa credit card अपने ग्राहकों को अनेकों फायदे उपलब्ध कराता है।
यूनियन बैंक दिवा क्रेडिट कार्ड प्राप्तकर्ता को प्रतिवर्ष फ्री में इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान किया जाता है जो इसे अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में एक बेहतर बनता है। Union Bank Divaa credit card रूपए प्लेटिनम वेरिएंट में जारी किया जाता है। जिसके माध्यम से आप UPI भुगतान भी आसानी से कर सकते है।
Union Bank Divaa credit card benefits in hindi
Union Bank Divaa credit card के इस्तेमाल से Nyka से खरीदारी करने पर 500, Flipkart से 250, Myntra से 250, Lakme Salon 1500 रुपए का वाउचर प्राप्त होता है।
Union Bank Divaa credit card द्वारा Book My Show से टिकट खरीदारी करने पर 250 रूपए का डिस्काउंट भी प्राप्त होता है।
Union Bank Divaa credit card के माध्यम से वार्षिक स्वास्थ्य चेकअप के लिए भी सुविधा प्राप्त होता है।
साथ ही यूनियन बैंक दिवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्तकर्ता को 10 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस भी प्राप्त होता है।
Union Bank Divaa credit card के माध्यम से 12 डोमेस्टिक Airport Lounge Access तथा 2 International lounge access प्रति वर्ष मिलता है।
यह भी पढ़े – Axis Bank credit card devaluation : एक्सिस बैंक Flipkart, Airtel, samsung इत्यादि सभी क्रैडिट कार्ड का खेल खत्म।
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
यह भी पढ़े – Co branded credit card banned | scapia, onecard and Fi क्रेडिट कार्ड अब बंद 2024।
यह भी पढ़े – Hdfc pixel play credit card Launched – HDFC new cashback rupay credit card
Union Bank Divaa credit card eligibility
यूनियन बैंक दिवा क्रेडिट कार्ड केवल महिलाओं के लिए जारी किया जा रहा है।
दिवा क्रेडिट कार्ड के प्राइमरी कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष होना चाहिए।
इसके अलावा एड ऑन कार्ड के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
Union Bank Divaa credit card के लिए आवेदक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक होना चाहिए।
इसके अलावा व्यापारी आवेदक के पास न्यूनतम 2 वर्षो का आईटीआर फाइल होना चाहिए।
Union Bank Divaa credit card apply online
Union Bank Diva क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही आसान और सुविधाजनक है किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर आप हमारे लाइव प्रक्रिया का वीडियो भी देख सकते हैं दिवा क्रेडिट कार्ड आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
Step 1. सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
Step 2. होम पेज पर जाने के पश्चात क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन कर दवा क्रेडिट कार्ड आवेदन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी प्रदान करके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी वेरीफाई कर देना है।
Step 4. अब आपसे सभी पर्सनल जानकारी तथा व्यावसायिक जानकारी मांगी जाएगी जिसे अपने डॉक्यूमेंट के मुताबिक सावधानी पूर्वक भर देना है।
Step 5. सभी जानकारी को भरने के पश्चात अपने अभिषेक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है अब आपको आवेदन की प्रक्रिया फाइनल सबमिट करने के बाद एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
Step 6. इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने यूनियन बैंक आफ इंडिया की दवा क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को आसानी से देख सकते हैं।
Step 7. सभी जानकारी को अधिकारियों द्वारा वेरीफाई करने के पश्चात आपका क्रेडिट कार्ड जारी करके प्रदान किए गए पते पर डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
Union Bank Divaa credit card charges
Union Bank Divaa credit card के लिए वार्षिक शुल्क के तौर पर 499 निर्धारित किया गया है तथा ऐड ऑन कार्ड का वार्षिक शुल्क 399 निर्धारित किया गया है।
यदि आप अपने Union Bank Divaa credit card के माध्यम से एक वर्ष के अंदर 30,000 रूपए का लेनदेन कर लेते है तो आपका पहला वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाता है।
यदि दिवा क्रेडिट कार्ड प्राप्तकर्ता की मृत्यु किसी एक्सीडेंट में हो जाती है तो उसे पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस के तहत ₹200000 का मुआवजा भी दिया जाता है तथा ₹10 लाख का अतिरिक्त प्रीमियम इंश्योरेंस कवरेज भी प्राप्त होता है।
Union Bank Divaa credit card गुम हो जाने की स्थिति में किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है तथा गुम हो जाने पर रिप्लेसमेंट के लिए 199 रुपए का चार्ज निर्धारित किया गया है।
यूनियन बैंक दिवा क्रेडिट कार्ड गुम हो जाने या चोरी होने की स्थिति में यदि आप अपने कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है यह सेवा निशुल्क है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – SBI Titan credit card Launched : जानिए फायदे और आवेदन का सबसे आसान तरीका 2024