IndusInd bank launch all in one wearable payment system – IndusInd Bank ने भारत का पहला ऑल इन वन वियरेबल पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है जिसे इंडसइंड बैंक द्वारा इंडस पेवियर का नाम दिया गया है। इंडसइंड बैंक द्वारा लांच किए गए इस पेमेंट सिस्टम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति भारत में किसी भी पॉइंट ऑफ सेल (pos) केंद्र पर टैप एंड पे सेवा द्वारा भुगतान कर सकता है।
इस ऑल इन वन पेमेंट सिस्टम को इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लांच किया है यदि आप भी इस वियरेबल पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तथा इसके फायदे से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज इस पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
IndusInd bank launch all in one wearable payment system
IndusInd bank launch all in one wearable payment system – इंडसइंड बैंक ने अपने कांटेक्ट लेस वियरेबल पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने के दौरान जानकारी साझा किया है जिसके मुताबिक ग्राहक इस सेवा का लाभ वर्तमान समय में केवल मास्टर debit or credit कार्ड के द्वारा लाभ उठा सकते हैं। जिसे बाद में अन्य कार्ड नेटवर्क के साथ भी मर्ज किया जाएगा। बैंक द्वारा प्रदान किए गए किसी भी वियरेबल पेमेंट डिवाइस के द्वारा व्यक्ति भारत में इस केंद्र पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकता है।
इंडसइंड बैंक द्वारा लॉन्च किया गया यह पेमेंट सिस्टम भुगतान करने में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए है। इस पेमेंट सिस्टम के माध्यम से आपको भुगतान प्रक्रिया के दौरान अपनी निजी जानकारी साझा करने की आवश्यकता नहीं होती है। इंडसइंड बैंक ऑल इन वन वेरिएबल पेमेंट सिस्टम का लाभ उठाने के लिए मात्र अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा एक बार भुगतान अनुमति प्रदान करने की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़े – DBS spark credit card Launched – अब पाए 5X, 10X & 20X तक कैशबैक।
यह भी पढ़े – Indusind credit card pin generate online in hindi 2024
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
How to use indusind bank all in one wearable payment system
IndusInd bank launch all in one wearable payment system – इंडसइंड बैंक द्वारा जारी किए गए जो इन वन वेरिएबल पेमेंट सिस्टम का लाभ आसानी से उठा सकते हैं जिसके लिए अगर लिखित स्टेप्स को फॉलो करना अनिवार्य है। इंडसइंड बैंक वियरेबल पेमेंट सिस्टम के लिए तीन डिवाइस जारी किया गया है जिसमें अंगूठी, घड़ी और स्टीकर है जो ग्राहक की सुविधा के अनुसार इनकी कीमत 499 से लेकर 2999 रूपए तक निर्धारित किया गया है
इंडसइंड बैंक ऑल इन वन वेरिएबल पेमेंट सिस्टम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को अपने मोबाइल में इंडस पेवेयर ऐप इंस्टॉल कर लेना है उसके पश्चात वियरेबल डिवाइस को इस ऐप के साथ लिंक करने की आवश्यकता होती है। सफलतापूर्वक अपने वियरेबल पेमेंट डिवाइस को लिंक करने के पश्चात आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इंडस पेवियर ऐप बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए लेनदेन की निगरानी और पहनने योग्य डिवाइस का कुशल प्रबंधन/ब्लॉकिंग प्रदान करता है। इंडस पेवियर के डिजाइन में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।
इंडस पेवियर ऐप डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा लेनदेन पर पुरस्कार भी प्रदान करते हैं। इस पेमेंट सिस्टम के माध्यम से₹5000 की राशि तक कोई भी ग्राहक बिना किसी ओटीपी या सुरक्षा पी के ही कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकता है। जबकि ₹5000 से अधिक मूल्य का भुगतान करने के लिए आरबीआई के नियमानुसार ग्राहकों को अपने कार्ड के सुरक्षा पी की आवश्यकता पड़ती है।
IndusInd bank CEO speech on paywear
इंडसइंड बैंक के सीईओ, श्री सुमंत कठपालिया ने इस मौके पर अपना बयान जारी किया है की इंडसइंड बैंक ऐसे ही नहीं और सुविधाजनक अपडेट लाता रहता है जिससे ग्राहकों को सुरक्षा के साथ सहूलियत भी मिलती रहे। पूरा विश्व कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है जिसे सिंधु पीवीआर के माध्यम से और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सकता है जो ग्राहकों के लिए भुगतान के एक सहज और सुरक्षित भविष्य को आकार देने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Hdfc pixel play credit card Launched – HDFC new cashback rupay credit card