आपका वोटर कार्ड गुम हो गया या चोरी हो गया है इस स्थिति में आप Voter ID card Download और रिप्रिंट भी करा सकते हैं
सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक पोर्टल को ओपन कर लेना है।
Voter ID card Reprint के लिए अकाउंट बना लेना है। यदि आपके पास पहले से मौजूद एकाउंट है तो आप उसे लॉगिन कर लेंगे
मोबाइल नम्बर देकर OTP वेरिफाई कर देना है। आपको अपनी पर्सनल जानकारी दे देना है। उसके बाद आपको पासवर्ड बना लेना है।
आपको form 8 के विकल्प पर क्लिक कर देना है। other पर क्लिक करके epic संख्या दे देना है।
फॉर्म खुलकर आ जाएगा। अपकी पर्सनल जानकारी अपने आप आ जाएगी। आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड या रीप्रिंट किस कारण से करना चाहते हैं उल्लेख करना होगा।