Axis Bank launches One-View feature – एक्सिस बैंक भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अकाउंट एग्रीगेटर की सुविधा शुरू करने वाली पहली बैंक है। एक्सिस बैंक समय समय पर अपने ग्राहको की सुविधा के लिए नए सेवाओ को जारी करते रहती है। अकाउंट एग्रीगेटर की सेवा शुरू करने के पीछे लक्ष्य अपने ग्राहकों को डिजिटल तरीके से अधिक सुविधा प्रदान करता था। Finvu जो एक RBI द्वारा रेगुलेटेड अकाउंट एग्रीगेटर है जिसके माध्यम से एक्सिस बैंक नए नए सेवा को प्रदान करना शुरू कर दिया है।
बीते दिन एक्सिस बैंक ने अपने मौजूद खाताधारियों के लिए Axis one view features को लॉन्च किया है। जो सभी यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। Axis one view features के माध्यम से कोई भी धाताधारी अपने किसी भी बैंक खाता की जानकारी एक्सिस बैंक के मोबाइल बैंकिंग की सहायता से देख सकते है। यदि आप भी इस फीचर का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।
Axis One-View feature क्या है?
Private sector के सबसे बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने आज एक्सिस बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन पर अपनी नई Axis One-View feature launch करने की घोषणा कर दिया है। Axis One-View feature के माध्यम से आप अपने अन्य किसी भी बैंक के बैलेंस को चेक कर सकते है।
साथ ही आप उस बैंक खाते के साथ लिए गए लेनदेन को देखने के लिए स्टेटमेंट भी डाउनलोड कर सकते है। जिससे आपको अन्य बैंक के मोबाइल बैंकिंग की सहायता लेने की अवश्यकता नही है। यदि आप भी Axis One-View feature का आनंद लेना चाहते है तो अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Axis One-View feature benefits
Axis One-View feature के माध्यम से आप एक्सिस मोबाइल ऐप में अपने किसी भी गैर-एक्सिस बैंक खातों को लिंक करने की निर्बाध ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया से कर सकते है और अपने खाते की शेष राशि और लेनदेन विवरण को देख सकते है।
Axis One-View feature द्वारा आपको अपने अलग अलग बैंक खाते के लिए अलग अलग मोबाइल बैंकिंग चालू करने की अवश्यकता नही है।
यह भी पढ़े – Spoon Money Credit Card Launched : New Spoon Money UPI Credit Card घर बैठें अप्लाई करे मात्र 5 मिनट में।
यह भी पढ़े – Scapia Credit Card Launched : यात्रा करने वालो की हुई मौज न्यू लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लॉन्च 2023
साथ ही आप one view features द्वारा लिंक किए गए खातों से लेनदेन विवरण डाउनलोड और ईमेल पर प्राप्त करने की अनुमति देता है
आप जब चाहे ग्राहक अपनी सुविधानुसार किसी एक या सभी गैर-एक्सिस बैंक खातों को डीलिंक कर सकते हैं अकाउंट एग्रीगेटर जानकारी साझा करने का एक सुरक्षित तरीका प्रदान करता है जिसमें ग्राहक की सहमति और डेटा गोपनीयता के सिद्धांत पर काम करता हैं।
How to activate Axis One-View feature
Step 1. Axis One-View feature का आनंद लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने एक्सिस मोबाइल बैंकिंग के ऐप को ओपन कर लेना है।
Step 2. अब आपको One view पर क्लिक करके मोबाइल ओटीपी सत्यापन करना होगा। Finvu द्वारा भेजे गए ओटीपी को सत्यापित कर देना है।
Step 3. उसके बाद अपने बैंक खाते चुनें वे बैंक खाते चुनें जिन्हें आप लिंक करना चाहते हैं ओटीपी के माध्यम से बैंक खातों का सत्यापन कर देने के बाद आप इसका लाभ उठा सकते है।
Note – आप अपने बैंक लेनदेन को निर्बाध रूप से ट्रैक कर सकते है। FINVU एक आरबीआई विनियमित खाता एग्रीगेटर है।
Axis One-View feature
Axis One-View feature लॉन्च पर एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख के अनुसार – “एक्सिस बैंक ‘ओपन’ बैंकिंग की पावर में विश्वास करता है और एक्सिस बैंक लगातार डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों में निवेश कर रही हैं जो ग्राहक प्रस्तावों की कल्पना करते हैं। इस प्रयास में अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए एक्सिस मोबाइल ऐप पर ‘वन-व्यू’ सुविधा लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। यह प्रस्ताव एक सहज बैंकिंग अनुभव प्रदान करता है और कई मोबाइल बैंकिंग अनुप्रयोगों की आवश्यकता को समाप्त करके ग्राहकों को सुविधा प्रदान करता है। हमारा मानना है कि यह परिवर्तनकारी है और बैंकिंग के भविष्य की दिशा में एक कदम आगे है।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Apple Credit Card Apply : लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड से पाए 3% का कैशबैक प्रत्येक लेनदेन पर 2023