Momoney App Launched – जिस भी व्यक्ति को अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI सेवा का लाभ उठाना प्राप्त करना चाहते है या उनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नही और वह किसी क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है। उन सभी लोगो के लिए यह पोस्ट काफी मददगार होने वाला है। आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Momoney App Launched के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है। Momoney App अपने यूजर्स के लिए UPI credit card सेवा प्रदान कर रही है।
आप अपने क्रेडिट कार्ड को Fixed Deposit करके आसानी से हासिल कर सकते है। साथ ही आप अपने पैसे को किसी सुरक्षित जगह निवेश करना चाहते है तो Momoney में सुरक्षित निवेश कर सकते है। Momoney App Launched होने के पश्चात सभी यूजर्स में उत्सुकता बनी हुई है की Momoney app के माध्यम से आप किस प्रकार अपना अकाउंट ओपन कर सकते है Momoney app से यूजर्स को क्या क्या फायदे मिलने वाले है। सभी जानकारी अग्रलिखित प्रदान किया गया है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Momoney App क्या है?
Momoney App की पैरेंट कम्पनी 1मिलीसेकंड फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड है जो भारत में यूजर्स को भुगतान की सुविधा देता है। Momoney app इंटरनेट के माध्यम से आपको विभिन्न भुगतानों, निवेशों और क्रेडिट उपकरणों के लिए एक कंटेनर के रूप में कार्य करता है, जिसमें वॉलेट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, Investment इत्यादि शामिल हैं।
इसके अलावा यह लेट्स, डिजिटल गोल्ड, P2P निवेश, म्युचुअल फंड, फिक्स्ड जमा, और सुरक्षित ऋण इत्यादि सभी सेवाए अपने यूजर को उपलब्ध कराने की तैयारी में है। Momomey app के माध्यम से आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करके किसी भी भुगतान के समय इस्तेमाल कर सकते है। फिलहाल कंपनी द्वारा विशलॉस्ट ज्वाइन किया जा रहा है। फाइनल लॉन्च होने के बाद ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
Momoney App Benefits (फायदे)
Credit on UPI – आप अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से आसानी के साथ लिंक कर सकते है। आप अपने किसी भुगतान के लिए स्कैन करके अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है। Momoney App द्वारा यूजर्स को RuPay, Visa या Mastercard के साथ क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती है।
Invest More – Momoney App के माध्यम से अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से हर महीने एक निश्चित राशि के रूप में निवेश कर सकते है। अपने बैंक खाते से अतिरिक्त नकदी निवेश करके अधिक लाभ अर्जित कर सकते है।
Instant Credit – Momoney App के माध्यम से अपने निवेश पर तत्काल क्रेडिट प्राप्त कर सकते है जिसके लिए कोई पूर्व क्रेडिट स्कोर आवश्यक नहीं है। जैसे ही आप इसका उपयोग करना इस्तेमाल करते है आपका सिबिल स्कोर बिल्ड होने लगता है।
Momoney App में निवेश किए गए राशि को ऑटो-पायलट पर सुनिश्चित करके रख सकते है। इसके माध्यम से आप और अधिक राशि कमा सकते है।
यह भी पढ़े – Kiwi UPI Credit Card Launched : अब kiwi Credit Card के लिए आवेदन हुआ शुरू घर बैठे प्राप्त करे 2023
यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे
Momoney App Eligibility
Momoney App केवल उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो अठारह (18) वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं और अठारह (18) वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर कोई भी पंजीकरण नही किया जा सकता है। यदि इसके बावजूद आप नियमो का उल्लंघन करते है तो कंपनी किसी भी समय आपके खाते को समाप्त कर सकती है।
Momoney में पंजीकरण करने के लिए यूजर का भारतीय निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सभी वैद्य दस्तावेज होना चाहिए।
Momomey क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा नही है तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट करके आसानी से हासिल कर सकते है।
Momoney App wishlist join कैसे करे?
Step 1. सबसे पहले आपको Momoney App की आधिकारिक वेबसाइट (Click Here) ओपन कर लेना है।
Step 2. Homepage पर जाने के बाद आपके सामने इससे संबंधित सभी जानकारी दिखाई देगा। आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करके जाना होगा।
Step 3. अब आपको Get early access के विकल्प पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी दर्ज करके नेक्स्ट कर देना है।
Step 4. आपका Momoney app के लिए अर्ली एक्सेस सफलतापूर्वक ज्वाइन हो गया है। कम्पनी द्वारा खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद आपको मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
Momoney App कैंसिलेशन एंड रिफंड पॉलिसी
Momoney App सेवाओं का उपयोग करके उपयोगकर्ता द्वारा किए गए लेनदेन के संबंध में कैंसिलेशन या धनवापसी की स्थिति में ऊपयोगकर्ता भुगतान के लिए उत्तरदायी बने रहेंगे MoMoney द्वारा निर्दिष्ट समय-सीमा के भीतर राशि का भुगतान करने के लिए सहमत होते हैं। उपयोगकर्ता द्वारा किए जा रहे कैंसिलेशन / धनवापसी अनुरोध की स्थिति में मर्चेंट प्लेटफॉर्म की शर्तों के अनुसार, रिफंड ट्रांजैक्शन राशि को क्रेडिट किया जाएगा।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Yolo Neo Bank Launched – माइनर के लिए नया Neo Bank हुआ लॉन्च जानिए कैसे join करने का आसान तरीका 2023