MTOBS (Mobile To Business) ऐसी कंपनी है जो सरकार द्वारा रजिस्टर्ड है और लंबे समय तक चलने की संभावना है।

आप यदि टीम जोड़ लेते है तो आपको कंपनी के नियमो के अनुसार 7 लेवल तक अर्निंग करने का मौका भी मिलता हैं।

इस कंपनी की शुरुआत हरियाणा के पानीपत जिले से किया गया है। इस प्लेटफार्म में फ्री और Paid दोनो माध्यमों से पैसा कमा सकते है।

आप मात्र 199 रूपए के साथ ज्वाइन करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। Paid package की वैद्यता 1 वर्ष की होती है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में MTOBS ऐप को इंस्टाल (Click Here) कर लेना है।

Step 2. उसके बाद आपको Register पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर, पर्सनल जानकारी और Refer code भर कर नेक्स्ट कर देना है।

Step 3. अब आपको मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP वेरीफाई कर देना है। होमपेज पर आपने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा।

Step 4. मेनू विकल्प में Request Amount पर क्लिक कर कंपनी के अकाउंट नंबर में पैड पैकेज के लिए 199 रुपए का पेमेंट कर देंगे।

Step 5. नीचे अपना अमाउंट डिटेल देकर पेमेंट का रसीद अपलोड कर देना है। वेरीफाई के बाद आपका पैकेज एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Step 6. बैंक डिटेल विकल्प के माध्यम से आप अपना बैंक खाता जोड़ सकते है। जिसमे आप अपना पैसा withdrawal करेंगे।