Meta कंपनी द्वारा व्हाट्सएप की सेवाओ को और बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए फीचर्स को लॉन्च किया जाता है।

व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स को नई सेवा से परिचित कराया गया है जिसे whatsapp chat lock feature के नाम से जाना जाता है।

इस फीचर का इस्तेमाल करके जब आप चैट लॉक लगा देते है तो अन्य व्यक्ति आपका चैट वह नहीं पढ़ सकता है।

जब आप चैट लॉक लगा देते है और जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करते हैं, इससे चैट केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जिन्हें आपने लॉक की जानकारी प्रदान किया होगा।

WhatsApp आपके चैट को एक पासवर्ड, पिन, या बायोमेट्रिक इंटग्रेशन (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) की आवश्यकता से लॉक कर सकते है

whatsapp chat lock feature का आनंद लेना चाहते है तो जिस किसी व्यक्ति के साथ लिए गए व्हाट्सएप चैट को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते है तो उस पर क्लिक करेंगे

menu option में जाकर whatsapp chat lock विकल्प का चयन करेंगे। आप देखेंगे की उस व्यक्ति के चैट विकल्प के साथ एक लॉक का आइकॉन बन गया है।

कोई भी व्यक्ति इसके चैट को देखने के लिए उसपर क्लिक करेगा तो सबसे पहले उसे लॉक देने के लिए बोला जाएगा जो whatsapp chat lock feature को चालू करते समय बनाया गया था।