How to enable whatsapp chat lock feature : अपने चैट पर लॉक लगाए कोई नही देख पाएगा आपका मैसेज 2023

Spread the love

How to enable whatsapp chat lock feature – Meta कंपनी द्वारा व्हाट्सएप की सेवाओ को और बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए फीचर्स को लॉन्च किया जाता है। बीते दिन व्हाट्सएप में नई सेवा को चालू किया गया है जिसके मदद से आप अपने एक ही whatsapp account को 5 अलग अलग डिवाइस में चला सकते है। उसी प्रकार व्हाट्सएप द्वारा यूजर्स को नई सेवा से परिचित कराया गया है जिसे whatsapp chat lock feature के नाम से जाना जाता है।

अक्सर लोगो को अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता बना रहता है उनका व्हाट्सएप चैट किसी अन्य व्यक्ति को न दिखे। वैसे तो व्हाट्सएप का दावा है की सभी यूजर्स का चैट एंड टू एंड एंक्रिप्टेड है। यानी यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के पास मैसेज भेजता है तो इन दोनो के अलावा खुद व्हाट्सएप भी उस मैसेज को नहीं देख सकता है। यूजर की प्राइवेसी को और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए whatsapp chat lock feature को शुरू किया गया है। जिसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले

How to enable whatsapp chat lock feature

whatsapp chat lock feature क्या है?

WhatsApp का “Chat Lock” फीचर आपको अपने WhatsApp चैट को लॉक करने की सेवा प्रदान करता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने चैट को लॉक करके अपने प्राइवेसी को बनाए रख सकते है। यदि आपका मोबाइल किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाता है तो भी आपको चिंता करने की अवश्यकता नही है। आपका चैट वह नहीं पढ़ सकता है।

जब आप चैट लॉक लगा देते है और जब तक आप इसे अनलॉक नहीं करते हैं, WhatsApp आपके चैट को एक पासवर्ड, पिन, या बायोमेट्रिक इंटग्रेशन (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस आईडी) की आवश्यकता से लॉक कर सकते है। इससे चैट केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जिन्हें आपने लॉक की जानकारी प्रदान किया होगा।

Meta कंपनी द्वारा whatsapp chat lock feature के बारे में कई दिनों से कार्य चल रहा था। जिसे bita verson में लॉन्च किया गया था। Meta कंपनी अपने यूजर्स की प्रतिक्रिया देखना चाहती थी की उसके द्वारा शुरू किया जाने वाला फीचर से यूजर्स कितना संतुष्ट है। फीडबैक अच्छा होने पर कंपनी इसे वैश्विक तौर पर रोल आउट करने वाली है। फिलहाल अभी तक कुछ ही यूजर्स के लिए whatsapp chat lock feature की सेवा उपलब्ध कराया गया है। जिसका आनंद लेने के लिए आप अग्रलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़े – ऐसे मिलेगा Lifetime Free HDFC UPI Rupay Credit Card यहां से करे अप्लाई सभी के लिए हुआ लाइव।

यह भी पढ़े – खुशखबरी Credit Card Without Income Proof यहा से करे अप्लाई Instant Approval के साथ मिलेगा घर बैठे

How to enable whatsapp chat lock feature

यदि आप अपने मोबाइल में whatsapp chat lock feature का आनंद लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले सुनिश्चित करना होगा की आपने व्हाट्सएप ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपने मोबाइल में इंस्टाल किया हुआ है। उसके बाद अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉगिन कर लेना है। यदि आपने पहली बार व्हाट्सएप इंस्टाल किया है तो अपना अकाउंट रजिस्टर कर लेना है।

How to enable whatsapp chat lock feature

उसके बाद आपको व्हाट्सएप के होमपेज पर जाने के बाद जिस किसी व्यक्ति के साथ लिए गए व्हाट्सएप चैट को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं दिखाना चाहते है तो उस पर क्लिक करेंगे और menu option में जाकर whatsapp chat lock विकल्प का चयन करेंगे। आप देखेंगे की उस व्यक्ति के चैट विकल्प के साथ एक लॉक का आइकॉन बन गया है। यदि कोई भी व्यक्ति इसके चैट को देखने के लिए उसपर क्लिक करेगा तो सबसे पहले उसे लॉक देने के लिए बोला जाएगा जो whatsapp chat lock feature को चालू करते समय बनाया गया था। लॉक प्रदान करने के बाद आप अपने चैट को देख सकेंगे।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – Axis Bank lifetime Free credit Card – Axis Bank क्रेडिट कार्ड तुरंत Approve कराए मात्र 2 मिनिट में।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *