अपना सिबिल स्कोर चेक करने का बहुत से तरीके है। आप किसी वेबसाइट के माध्यम से ऐप के माध्यम से भी देख सकते है।

इसके अलावा पेटीएम भी अपने ग्राहकों को मुफ्त में अपना सिबिल स्कोर देखने की सेवा प्रदान करती है।

आज आपको अपना क्रेडिट स्कोर One score App के माध्यम से चेक करने के बारे में बताने वाले है जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है -

Step 1. अपना सिबिल स्कोर देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में One score App को इंस्टाल कर लेना है।

Step 2. Open करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देकर और पैन कार्ड संख्या देकर नेक्स्ट कर देना है।

Step 3. आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई कर देना है। जिसके बाद आप वन score के होमपेज पर आ जायेंगे।

Step 4. अब अपना प्रोफाइल सेटअप के लिए अपनी अतिरिक्त जानकारी भर देना है। आपके सामने आपके क्रेडिट स्कोर की जानकारी दिखाई देगी।

Step 5. आप Cibil और Experian दोनो के माध्यम से अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है। साथ ही आप अपनी सभी लोन की जानकारी भी देख सकते है।