Money view – अक्सर लोगो को लोन की अवश्यकता पड़ती ही है। जिसे आप किसी बैंक या किसी ऑनलाइन कंपनी द्वारा लेते है। लेकिन जानकारी के अभाव में अक्सर लोग फ्रॉड कंपनी के चुंगल में फस जाते है जिसके कारण बाद में उन्हें बहुत परेशानियां होती है। ऐसे में आप सभी किसी ऐसे कंपनी को तलास करते है जिसमे लोन लेने की प्रक्रिया भी सरल हो और भविष्य में लोन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या न आए।
आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को ऐसे ही एक लोन प्रदान कारने वाली कंपनी money view के बारे में बताने वाले है। जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड द्वारा ही लोन आसानी से हासिल कर सकते है। साथ ही इसमें लोन लेने के लिए आपको जटिल प्रक्रियाओं से नहीं गुजरना होता है। आप आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है।
Money view द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया डिजिटल होने के कारण आपका लोन आवेदन मात्र कुछ समय में ही अप्रूव करके लोन को राशि आपके बैंक खाते में तुरंत भेज दिया जाता है। यदि आप भी बिना परेशानी 5 लाख रुपए का लोन लेना चाहते है तो आपको हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके माध्यम से आप आसानी से हासिल कर सकते है। Money view app द्वारा लोन लेने की प्रकिया और इसके फायदे के बारे में आपसे आगे विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले
Money view App क्या है।
Money View एक ऑनलाइन ऋण प्रदान करने वाली ऐप है जो आधार कार्ड के माध्यम से आसानी से ऋण प्रदान करती है। Money view का इस्तेमाल करके आप 5 लाख रुपये तक का लोन आसानी से बिना किसी गगारंटी के प्राप्त कर सकते हैं।
Money view अपने ग्राहकों के लिए लोन की सरल और आसान आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध करती है।money view द्वारा लोन लेने के लिए आपको सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर और अन्य कुछ विवरण भरने की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित करके लोन की राशि तुरंत आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।
यह भी पढ़े – ऐसे मिलेगा Lifetime Free HDFC UPI Rupay Credit Card यहां से करे अप्लाई सभी के लिए हुआ लाइव।
Money view से लोन लेने के फायदे।
Money view अपने ग्राहकों को अनोखा क्रेडिट मॉडल प्रदान करती है जिसमे कंपनी का मानना है की हर किसी की अलग-अलग लोन आवश्यकताएं होती हैं। यही कारण है कि money view आपकी योग्यता के आधार पर अनुकूलित ऑफ़र प्रदान करते हैं
Money view द्वारा लोन लेने का सबसे अधिक फायदा तुरंत लोन प्राप्त करके वाले के लिए होता है। आपको लोन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है। इसी कारण है कि money view यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करते हैं कि आपकी ऋण राशि कुछ ही मिनटों में आपके खाते में जमा हो जाए।
Money view द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया बिलकुल झंझट मुक्त है। कंपनी का मानना है ऋण प्राप्त करना जटिल नहीं होना चाहिए। जिससे ग्राहकों को परेशानी न हो। सभी लोग अपने घर में आराम से सभी चरणों को पूरा कर सकते हैं।
Money view से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की अवश्यकता होती है। आपको मुख्य रूप से आधार कार्ड और एक सेल्फी की आवश्यकता होती है। हालांकि कुछ मामलों में आपको पते का प्रमाण और अपना बैंक विवरण देना पड़ सकता है।
Money view द्वारा लोन भरने की tenure बहुत ही फ्लैक्सिबल होता है आप अपना लोन 3 महीने से लेकर 60 महीने की आसान मासिक किस्तों के साथ चुन सकते है।
लोन लेने से पहले आप अपनी लोन की कुल पेमेंट के साथ इंटरेस्ट रेट और terms को भी जान सकते है जिससे लोन लेने के बाद किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है।
Money view loan के लिए पात्रता मानदंड।
Money view द्वारा लोन लेने के लिए व्यक्ति सैलरीड या सेल्फ इंप्लॉयड किसी भी स्तिथि में कार्यरत होना अनिवार्य है। जिससे वह अपने लोन की भुगतान कर सके।
साथ ही आवेदक के मासिक आय न्यूनतम 13,500 रूपए या उससे अधिक होना चाहिए। जो आवेदक के बैंक खाते में उपलब्ध होना चाहिए।
Money view द्वारा लोन के लिए किसी भी व्यक्ति की न्यूनतम सिविल स्कोर पर 600 से अधिक और 650 स्कोर एक्सपेरियन पर उपलब्ध होना चाहिए।
लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 57 वर्ष की होनी चाहिए।
Money view loan के लिए आवश्यक चीजे।
आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
ईमेल आईडी
बैंक खाता
अतिरिक्त मोबाइल नंबर
स्मार्टफोन
इंटरनेट सुविधा
यह भी पढ़े – सभी लोग Voter ID card Download या Reprint करे घर बैठे मोबाइल से सबसे आसान तरीका 2023
Money view account open online कैसे करे?
MoneyView एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली ऐप है जो आधार कार्ड से ऋण प्रदान करती है। यदि आप भी money view द्वारा लोन लेना लेना चाहते हैं तो आपको एक MoneyView एकाउंट खोलना होगा। जिसकी प्रकिर्या निम्नलिखित है –
Step 1. सबसे पहले आपको MoneyView की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या मनी view App install करना होगा।
Step 2. Open करने के बाद आपको अपनी मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। Next करने के बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
Step 3. OTP को दर्ज कर अगले पृष्ठ पर जाएँ। यहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी भरनी होगी और अपना पासवर्ड बनाना होगा।
Step 4. अब आपको अपना नाम, पता, जन्म तिथि और अन्य संबंधित विवरण भरने करने की आवश्यकता होगी।
Step 5. अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको एक OTP फिर से भेजा जाएगा।
Step 6. OTP को दर्ज करने के बाद अंत में आपका MoneyView एकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप अपना लोन आवेदन कर सकते है।
Money view loan apply कैसे करें?
Step 1. सबसे पहले आपको अपना MoneyView अकाउंट वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बना कर लॉगिन कर लेना है।
Step 2. Homepage पर आने के बाद आपको लोन के विकल्प का चयन करके अपने ऋण के लिए आवश्यक राशि और विवरण दर्ज कर देना है।
Step 3. ऋण आवेदन के दौरान आपको अपनी आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करना होगा और ऋण राशि और अवधि के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
Step 4. सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट करने से पहले आपको आधार कार्ड की सत्यापन की आवश्यकता होगी।
Step 5. आधार वेरीफाई के लिए आपको आधार कार्ड से जुड़ी दस्तावेज़ और एक फोटो अपलोड कर देना है।
Step 6. आधार कार्ड सत्यापन के बाद आपका ऋण आवेदन फाइनल सबमिट कर देना है। आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान कर दिया जाएगा जिसके माध्यम से अपने ऋण की स्थिति देख सकते है।
Money view loan interest rate
Types of Loan Fees | Rates & Charges Applicable |
---|---|
Interest Rate | Starting from 1.33% per month (16% Annually*) |
Processing Fee/Felicitation Charges | Starting from 2% of the approved loan |
Part/Full Payment of the Loan (Loan Foreclosure) | * No part payments are allowed * For foreclosure of your loan, you should have paid a minimum of 3 EMIs. |
Interest on Overdue EMIs | 2% per month |
Cheque Bounce | Rs.500/- for every bounce |
Money view loan status track कैसे करे?
Money view द्वारा एक बार जब आप अपना ऋण आवेदन कर देते हैं तो ऐसे कई तरीके से अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्लेटफॉर्म से आवेदन किया है। आवेदन ट्रैक करने की दोनो प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- यदि आपने लोन के लिए आवेदन वेबसाइट के माध्यम से किया है तो आपको वेबसाइट के लॉगिन सेक्शन में जाकर अपने पंजीकृत फोन नंबर के साथ अपने ऋण खाते में प्रवेश करे उसके बाद अपने ऋण खाते के “डैशबोर्ड” अनुभाग पर जाएं अपने ऋण आवेदन की स्थिति जानने के लिए “आवेदन स्थिति” के विकल्प पर क्लिक करके देख सकते है।
- यदि आपने Money view App द्वारा आवेदन किया है तो सबसे वाले Money view app open कर लेना है यदि आपने इसे अभी तक नहीं किया है तो एक वैध ईमेल आईडी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद “ऋण” अनुभाग पर जाएँ “आवेदन स्थिति” विकल्प का चयन करके अपना लोन स्तिथि की जांच कर सकते हैं यदि आपके पास मनीव्यू लोन ऐप है, तो जैसे ही आप इसे खोलते हैं, आपको ऑटोमेटिक रूप से “आवेदन स्थिति” स्क्रीन पर निर्देशित कर दिया जाएगा
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Loan kaise Le : Airtel App से 5 लाख रुपए का लोन तुरंत अपने बैंक खाते में ले बिना कागजी कार्यवाई 2023