एयरटेल पेमेंट बैंक ने हाल ही में अपने एईपीएस (AEPS) के द्वारा पेमेंट करने के लिए अब फिंगर प्रिंट के बजाए face authentication की सुविधा लॉन्च किया है।
इस सेवा का लाभ सबसे अधिक जो मजदूरी करते है ऐसे लोगो को मिलेगा उनके हाथों की फिंगर प्रिंट काम करने के वजह से खराब हो जाती है।
Learn more
यदि ATM Card खराब है या गुम गया है तो आप face authentication सेवा के माध्यम से अपने बैंक खाते से पैसे की निकासी कर सकते है।
एयरटेल पेमेंट बैंक खाता ऐप में जोड़ने के बाद आपको aeps द्वारा पेमेंट के लिए face authentication का विकल्प दिखाई देगा।
विकल्प का चयन करके आपको अपना आधार नंबर देना होगा। उसके बाद आपको अपना फोटो कैप्चर करके नेक्स्ट कर देना है।
आपका फोटो आधार डेटा के साथ मैच करके वेरिफिकेशन किया जाएगा। आधार से जुड़े मोबाइल नंबर OTP वेरीफाई कर देना है।
सभी प्रोसेस करने के बाद face authentication चालू हो जाएगा। अब पैसे की लेनदेन के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Airtel face authentication फीचर का उपयोग करने से ग्राहकों को एटीएम में नकद निकासी के लिए ज़्यादा सुरक्षित बनाया जाता है
Learn more
यदि आप अपना खाते का पिन भूल चुके है तो इस स्तिथि में भी अपना पैसा खाते से आसानी से निकल सकते है।