Loan kaise Le : Airtel App से 5 लाख रुपए का लोन तुरंत अपने बैंक खाते में ले बिना कागजी कार्यवाई 2023

Spread the love

Loan kaise Le – Airtel कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से लोन की सुविधा शुरू की है जिससे लोगों को लोन लेने में काफी मदद मिलती है। एयरटेल अपने सभी ग्राहकों के लिए 5लाख तक का लोन उपलब्ध करा रही है। इस सुविधा के जरिए आप अपने खाते में तुरंत 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी ले सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजी करवाई की जरूरत नहीं होगी।

बैंक द्वारा लोन लेने की प्रकिया बहुत ही जटिल होती है लेकिन एयरटेल से लोन लेने का तरीका बहुत ही सरल और सुविधाजनक भी है। यदि आप भी अपने किस कार्य के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको बिलकुल भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप हमारे द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करके 5 लाख रुपए तक का लोन तुरंत घर बैठे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है। सभी जानकारी को विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले।

Loan kaise Le

Loan kaise Le : Airtel App से 5 लाख रुपए

Airtel अपने सभी ग्राहकों के लिए 5 लाख रुपए का लोन प्रदान कर रही है। जिसे लेने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे एयरटेल ऐप के माध्यम से अपना बैंक खाते में भेज सकते है।

एयरटेल द्वारा 5 लाख रुपए का लोन लेने के लिए एयरटेल ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको ऐप के लोन सेक्शन में जाना होगा जहां आपको अपनी आवश्यकताओं और योग्यता के अनुसार लोन बाद की समयावधि चुन कर आवेदन करना होगा।


एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से लोन लेने की प्रकिया बहुत ही सरल और सुविधाजनक है मात्र आप कुछ पर्सनल जानकारी देकर अपना लोन की राशि तुरंत ले सकते है।

यह भी पढ़े – Zero Balance Current Account – अब घर बैठे Chqbook में जीरो बैलेंस चालू खाता खोलें मात्र 2 मिनट में।

Airtel 5 lakh loan के फायदे।

यदि कोई भी व्यक्ति लोन लेना चाहता है तो एयरटेल ऐप के माध्यम से आसानी से ले सकता है। एयरटेल लोन आवेदन प्रक्रिया आसान और लोन की स्वीकृति भी तुरंत होता है।

Airtel द्वारा लोन लेने का सबसे अधिक फायदा ऐसे लोगो को मिलता है जो बैंक के जटिल प्रक्रियाओं से परेशान है। एयरटेल लोन के लिए दस्तावेजों की मांग शून्य होती है जिससे लोन आवेदन करना और उसे स्वीकृत कराना भी आसान होता है।

दूसरे बैंको की भांति एयरटेल लोन की भुगतान अवधि में EMI विकल्प शामिल होते हैं जिससे आपको अपनी आर्थिक स्तिथि के अनुसार अपने लोन का भुगतान करने में आसानी होती है।

किसी भी बैंक द्वारा लोन वितरित करने के लिए दिए जाने वाले राशि काफी छोटी होती है। लेकिन एयरटेल लोन अत्यधिक ऋण राशि उपलब्ध कराता है जिससे आप अपनी आवश्यकतानुसार लोन ले कर किसी भी कीमती सामान की खरीदारी कर सकते है।

इसके साथ ही दूसरे लोन प्रदाताओं की तुलना में एयरटेल लोन के ब्याज दर सामान्य ब्याज दर से कम होते हैं जो आपको अपने लोन का भुगतान करने में काफी मदद करते हैं।

आज की इस डिजिटल दुनिया में एयरटेल सभी लोगो के लिए डिजिटल रूप से लोन देने की सेवा शुरू किया है। आपको लोन के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं है आप अपने एयरटेल ऐप के द्वारा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Airtel 5 lakh loan लेने के लिए पात्रता मानदंड।

एयरटेल द्वारा प्रदान किए जाने वाले 5 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदक को सर्व प्रथम भारत का निवासी होना चाहिए।
आवेदक के पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सभी वैद्य दस्तावेज उपलब्ध होना चाहिए।


एयरटेल ऐप के माध्यम से 5 लाख रुपए का लोन आवेदन के लिए आवेदक के एयरटेल ऐप में pre approved में यह लोन मौजूद होना चाहिए।


आवेदन के दौरान आपके इनकम का जरिया बताना होता है। आप नौकरीपेशा है या बिजनस करते है दोनो स्तिथि में आपको अपनी वार्षिक इनकम बताना होगा।

यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023

Airtel 5 lakh loan के लिए आवश्यक चीजे।

आधार कार्ड
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
CKYC नम्बर
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता
एयरटेल थैंक्स ऐप
स्मार्टफोन
इंटरनेट सुविधा

Loan kaise Le

Loan kaise Le : Airtel 5 Lakh Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel thanks app को इंस्टाल कर लेना है। उसके बाद आपको अपना एयरटेल पेमेंट बैंक खाता को लिंक कर लेना है।

Step 2. अब आपको अपना एयरटेल पेमेंट बैंक के विकल्प का चयन करके अपना खाता का इंटरफेस ओपन कर लेना है। नीचे जाने पर आपको लोन का विकल्प दिखाई देगा।

Step 3. Loan विकल्प का चयन करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर देकर नेक्स्ट कर लेना है। आपके सामने आपके स्कोर के मुताबिक लोन की राशि दिखाई जाएगी।

Step 4. यदि आपका पिछला भुगतान सही रहता है तो आपको 5लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा। लोन की प्रक्रिया को करना चाहते है तो लोन की राशि चुनकर कितने महीनो के लिए लेना चाहते है भरकर नेक्स्ट कर देना है।

Step 5. उसके बाद आपको अपना पर्सनल जानकारी भरना होगा। नेक्स्ट करने के बाद अपना आधार कार्ड संख्या भरके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई कर देना है।

Step 6. यदि आपके पास CKYC नंबर उपलब्ध है तो आप अपना CKYC नंबर भर सकते है आपको अधिक जानकारी भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

Step 7. अब आपसे व्यवसाय के बारे में पूछा जाएगा। यदि आप व्यापार करते है तो self employed के विकल्प का अन्यथा sallery based विकल्प का चयन करेंगे।

Step 8. व्यवसाय के प्रकार का चयन करके अपना इनकम की जानकारी दे देना है। अब आपको अपना किसी भी एक खाता को EMI repayment के लिए जोड़ने के लिए बोला जाएगा।

Step 9. सभी स्टेप्स को करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है। बैंक द्वारा सभी दस्तावेज सत्यापित करने के बाद आपका लोन राशि आपके पसंदीदा बैंक खाते में कुछ क्षण में ही भेज दिया जाएगा।

Airtel से लोन लेने के लिए KYC कैसे करे?

एयरटेल से लोन लेने के लिए आपको अपना पैन और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
आपको ऋण वितरण और EMI रिपेयमेंट सेटअप के लिए आपको एक अपना एयरटेल बैंक खाता को चुनना होता है।


आपको सबसे जरूरी अपना सीकेवाईसी आईडी प्रदान करना होता है और फिर सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री (CKYCR) से केवाईसी डेटा से सत्यापन होता है।


एयरटेल लोन की प्रक्रिया पेपरलेस है ऑवरऑल केवाईसी प्रक्रिया के लिए कोई दस्तावेज आवश्यक नहीं होते हैं और इसे कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – BOB Zero Balance Account : Bank of Baroda में जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे फ्री ATM card और Phonepe चलाए।

Airtel से कितना लोन ले सकते है?

एयरटेल ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए व्यक्तिगत ऋण ऑफर ₹5,000 से शुरू होता हैं और ₹5 लाख तक होता हैं। अधिकतम राशि व्यक्ति के पिछला लोन भुगतान के मुताबिक भिन्न हो सकती है।

Airtel 5 Lakh Loan Apply Online interest rate

Airtel App के माध्यम से लोन लेने पर काफी कम ब्याज दर देना होता है। इसमें आपको ब्याज दर 16% प्रति वर्ष से शुरू होती है जो क्रेडिट स्कोर, आय, अन्य ऋण और अभिव्यक्तियों आदि जैसे आपकी विवरणों के मूल्यांकन के आधार पर भिन्न भिन्न होती है।

प्रोसेसिंग फीस + जीएसटी – एक बार की फीस
लेट पेमेंट फीस: यह फीस केवल तभी ली जाती है जब इएमआई किस्त का समय सीमा से अतिरिक्त हो जाए

Airtel लोन का पैसा बैंक खाते में कैसे ले?

लोन की राशि बैंक खाते में लेने के लिए आपके द्वारा ऋण आवेदन करते समय चयनित पसंदीदा बैंक खाते में भेजा जाएगा। ऋण चालू होने के बाद EMI रिपेयमेंट भी उसी बैंक खाते से सेटअप करना होता है। यदि आप किसी कारणवश अपने पसंदीदा बैंक खाते को सेटअप करने में असमर्थ होते हैं, जैसे कि इंटरनेट डाउन होने के कारण, तो आप कुछ समय बाद प्रयास कर सकते हैं या एक वैकल्पिक बैंक खाता चुन सकते हैं।

Airtel 5 Lakh Loan cancel कैसे करे?

यदि आपने एयरटेल द्वारा लोन ले लिए है लेकिन आप उसे कैंसल करना चाहते है तो एयरटेल आपको यह सुविधा भी प्रदान करती है। आप अपना लोन प्राप्त करने के 3 दिनो के अंदर ही लोन की सेवा कैंसल कर वापस कर सकते है। 3 दिनो के बाद आपको कैंसल करने की सुविधा नहीं दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आपको एयरटेल के फाइनेंस ग्रुप से कॉन्टैक्ट करना होगा।

यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें

यह भी पढ़े – 94 Loan Apps Bans In India List : भारत सरकार ने 94 लोन ऐप को किया बंद अब कैसे करेंगे लोन चुकता पूरी जानकारी जल्दी पढ़े।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *