आधार कार्ड जैसा Voter ID card बनाया जा रहा है। यदि आप पहले से वोटर कार्ड धारी है और आपका वोटर कार्ड गुम हो गया या चोरी हो गया है इस स्थिति में Voter ID card Download कर सकते हैं
आवेदन के दौरान या आवेदन के बाद किसी किस्म का कोई शुल्क राशि नहीं देनी होती है। इसके साथ ही सिक्योर्ड Voter ID card Download या रीप्रिंट करवाने के लिए भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।