Jamin ka rasid kaise kate - अब पुराने से पुराने जमीन का रशीद काटे घर बैठे मोबाइल से 2023। By Simplejankari

आजकल टेक्नोलॉजी की मदद से आप घर बैठे ही मोबाइल फोन के जरिए ही जमीन का रशीद काट सकते हैं।  आप बिहार के निवासी है तो बिहार सरकार द्वारा संचालित  भू लगान की वेबसाइट पर जाना है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउजर में बिहार भू-लगान लिखकर सर्च कर लेना है आपके सामने बिहार भू लगान की अधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी।

Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने 2 विकल्प दिखाई देगा लंबित भुगतान देखे पर क्लिक करके आप फेल हुए लेनदेन स्तिथि को देख सकते है। अपना भू लगान देने के लिए Pay Online lagan के विकल्प चयन करना है।

Step 3. अब आपको अपने जमीन का पता का चयन करना होगा जैसे आपका जमीन किस जिला, प्रखंड और गांव में पड़ता है। उसके बाद आपको भाग वर्तमान और पृष्ट संख्या भरकर नेक्स्ट कर देना है।

Step 4. आपके जानकारी के मुताबिक आपका जमीन aa जाएगा। उसपर क्लिक करके अपना जमीन का कुल रकबा यानी कितना जमीन का एरिया है उसकी जानकारी भर देना है। उसके बाद नेक्स्ट कर देना है।

Step 5. अब इसके बाद आपको एक फॉर्म में अपने नाम, पता, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होती है। सभी जानकारी को अपने आधार कार्ड के मुताबिक भर देना है।

Step 6. संपूर्ण फॉर्म भरने के बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए रेडिटेक्ट कर दिया जाएगा।

Step 7. आपको पेमेंट UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर लेना है। पेमेंट करने के बाद आपका जमीन का रशीद डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।