94 Loan Apps Bans In India List – बीते दिन Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) ने जानकारी साझा करते हुए कहा है की भारत में चल रहे लगभग 94 लोन ऐप और 138 सट्टेबाजी ऐप को भारत में बंद करने का फैसला किया गया है। भारत सरकार द्वारा यह फैसला इन सभी एप्लीकेशंस के चीन के साथ लिंक होने की संभावना के कारण लिया गया है।
कुछ लोन ऐप अपने ग्राहकों के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार व्यवहार नहीं करने के वजह से भी बंद किया जा रहा है। कुछ चुनिंदा लोन ऐप पर अपने ग्राहकों से जबरन पैसा वसूली का का इल्जाम भी लगाया गया है।
ग्राहकों के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लगभग 94 लोन ऐप्स को बंद करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ये ऐप्स कौन कौनसे है जिसके बारे के आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे इस पोस्ट को पहली बार पढ़ रहे है तो हमें फॉलो जरूर करे । और youtube channel को subscribe जरूर करे जिससे हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी सबसे पहले आपको पता चले ।
94 Loan Apps Bans In India
कुछ सट्टेबाजी और लोन ऐप के बारे में भारत सरकार ने करीब छह महीने पहले जांच शुरू की थी। उन्होंने पाया कि ये ऐप्स ग्राहकों के पर्सनल डेटा चोरी करते हैं। इसके साथ ही ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता के प्रतिकूल कार्य कर रहे थे।
लोन ऐप के ऊपर ग्राहकों द्वारा समय से पूर्व लोन की राशि और अतिरिक्त रूपए जबरन वसूलने के इल्जाम भी लगाया गया था और कुछ ग्राहकों द्वारा पहले ही चुका देने की बात कहा गया है। इसके अतिरिक्त वार्षिक ब्याज दरें चालाकी से आसमान छू रही थीं। बताया जा रहा है कि ये ‘इंस्टैंट लोन ऐप’ हैं, जो 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की छोटी रकम देते हैं।
वे आधार KYC के आधार पर ही जल्दी से ऋण स्वीकृत करते हैं। कुछ फेमस लोन प्रदाता ऐप जैसे CreadBee, Navy, Mpocket और MoneyTap शामिल हैं। इसके अलावा बहुत सारी लोन ऐप है को विद्यार्थियों को भी लोन उपलब्ध कराती है। सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए इन जैसे सभी ऐप से बचने के लिए कहा है।
94 Loan Apps Bans In India List
भारत सरकार द्वारा बैन किए गए लोन ऐप में से कुछ की सूची आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक साफ तौर पर सभी ऐप्स का नाम नहीं बताया गया है। बंद किए गए ऐप की सूची निम्न है –
CashTM
Indiabulls Home Loans
PayMe
FairCent
RupeeRedee
Sahukar
BadaBro
Kissht
BuddyLoan
Avail Finance
TrueBalance
Soonicorn
DreamLoan etc.
94 Loan Apps Bans के बाद क्या करे।
भारत सरकार द्वारा इन ऐप्स को बंद किए जाने की सूचना के बाद बहुत से लोग परेशान है की अब क्या उन्हे लोन उपलब्ध करने वाले कंपनी को बकाया पैसा भुगतान करना होगा। यदि पैसा भुगतान करना भी है तो कहा और किया माध्यम से कर सकते है।
लोन ऐप के बंद होने के सूचना के बाद Lazy pay जैसे कंपनी ने अपने ग्राहकों को आश्वासन देते हुए कहा है की हम Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY) के अधिकारियों से बात चीत कर रहे है की हमारे द्वारा किसी भी प्रकार के नियमो का उल्लंघन नहीं किया गया है और उन्होंने आग्रह भी किया है की हमारे प्रतिबंध को जल्द ही हटा दे।
Loan Payment कैसे करे।
इंडिया में 94 लोन देने वाली ऐप के बंद हो जाने के बाद ग्राहकों में बड़ी उलझन नजर आ रही है की अब लिए हुए लोन का पेमेंट कैसे करे। न ही वह app को एक्सेस कर पा रहे है न ही उनकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर पा रहे है। हालांकि अभी तक कुछ चुनिंदा app और उनके website का इस्तेमाल कर पा रहे है।
आपको उनके माध्यम से अपनी लोन का बकाया पेमेंट कर देना है। जिन कंपनी का ऐप और वेबसाईट दोनो काम नहीं कर रही है उनके लिए अभी तक किसी प्रकार को कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है। सूचना आने के पश्चात ही आदेशानुसार किसी प्रकार का कदम उठाया जा सकेगा।
94 Loan Apps Bans पर सरकार का संदेश।
इन सभी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के पश्चात भारत सरकार ने लोगो से आग्रह करते हुए ऐसे ऐप के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है। यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया जाता है या अधिकारो का खण्डन किया जाता है तो वह भारत सरकार को सूचना प्रौद्योगिकी वेबसाइट के माध्यम से इसकी शिकायत कर सकता है।
जिसके बाद सरकार द्वारा ऐसे ऐप पर कड़े कदम उठाए जा सकेंगे। सभी लोग लोन लेने के लिए प्रमाणित संस्थानों और बैंकों द्वारा आवेदन करे किसी भी तरह की लालच में आकर ऐसे जालसाजों के झांसे में न आए।
यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। इस लेख में प्रस्तुत विचार व्यक्तिगत हैं। लेखक की लेख सामग्री और जानकारी के आधार पर किसी भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए पाठक द्वारा किए गए किसी भी प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष नुकसान या दायित्व के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने से पहले कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें
यह भी पढ़े – Axis Bank Zero Balance Account : Axis Bank में जीरो बैलेंस खाता खोलें जानिए संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक 2023